IND vs AUS 4th Test: "कुछ साल पहले..." पैट कमिंस ने रोहित शर्मा की खराब फॉर्म को लेकर कही बड़ी बात

Pat Cummins on Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से पूछा गया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म का ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा तो उन्होंने अजिंक्य रहाणे के मेलबर्न लगाए गए शतक को याद किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pat Cummins: पैट कमिंस ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर बयान दिया है

Pat Cummins on Rohit Sharma and Boxing Day Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने की चुनौतियों को अच्छी तरह से समझते हैं और इसलिए उन्होंने 19 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को ज्यादा नहीं सोचने और अपने खेल का पूरा आनंद लेने की सलाह दी है. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में जगह बनाने वाले कोंस्टास का भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना तय है.

कमिंस से पूछा गया कि जब उन्होंने18 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था तो वह कैसा महसूस कर रहे थे तो उन्होंने कहा,"मैंने कुछ समय तो यह सोचने में बिताया कि मैं यहां क्यों और कैसे हूं और यह सब कुछ इतनी जल्दी कैसे हो गया. मुझे याद है कि मैं वास्तव में काफी उत्साहित था और मुझे लगता है कि सैमी ( कोंस्टास) के मामले में भी इस सप्ताह ऐसा होने वाला है."

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा,"आप खेल में बने रहना चाहते हैं. आपको खेल पूरा आनंद लेना होता है और ज्यादा नहीं सोचना होता है. सैमी को भी मेरा यही संदेश है. मैं सच में 18 साल की उम्र में ऐसा ही महसूस कर रहा था. मैं वास्तव में तब काफी उत्साहित था."

विराट कोहली और ऋषभ पंत अभी तक भले ही अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम उनका पूरा सम्मान करती है और कमिंस का मानना है कि बाकी बचे दो टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी उनके सामने चुनौती पेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा,"वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और इसमें कोई संदेह नहीं कि वे किसी मुकाम पर हमारे लिए चुनौती पेश कर सकते हैं."

कमिंस से पूछा गया कि क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म का ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिलेगा तो उन्होंने पिछली बार कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के मेलबर्न लगाए गए शतक को याद किया. उन्होंने कहा,"ऐसा कहना बहुत मुश्किल है. मुझे याद है कि कुछ साल पहले रहाणे ने यहां शतक जमाया था. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हमेशा रोमांचक होता था. पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच शानदार रहा था."

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: "खतरनाक होंगे..." रवि शास्त्री ने बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले विराट-स्टीव को लेकर की भविष्यवाणी

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट या स्मिथ नहीं बल्कि ग्रेग चैपल ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज

Featured Video Of The Day
UP News: IIT छात्रा को पुलिस डरा रही है? Kanpur के पुलिस अधिकारी पर संगीन आरोप | Metro Nation @10