मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इग्लैंड की भारतीय मूल की स्टार क्रिकेटर ईशा गुहा (Isha Guha) बड़े विवाद में फंसती नजर आ रही हैं. मुकाबले में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहीं ईशान ने तीसरे दिन भारतीय पेसर के लिए ऐसा कमेंट किया कि यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. और फैंस को इस घटना ने "मंकी गेट" प्रकरण की याद दिला दी, जो साल 2008 में घटित हुआ था. यह अनिल कुंबले की कप्तानी में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा था, जब हरभजन-एंड्रयू सॉयमंड्स के बीच ऐसा विवाद हुआ कि एक बार को विश्व क्रिकेट दो फाड़ होती दिखाई पड़ी. इस विवाद को "मंकी गेट" नाम मिला.
दरअसल, दूसरे दिन नॉथन मैक्स्वीने और उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद दिग्गज पूर्व पेसर ब्रेट ली बुमराह की बॉलिंग से खासे प्रभावित दिखाई पड़े और इस पर उन्होंने अपने विचार रखे. ब्रेट ली ने कहा, "आज बुमराह ने 4 रन पर दो विकेट लिए. और यह वह लय है, जो आप अपने पूर्व कप्तान से उम्मीद करते हो." इसके जवाब में गुहा ने कहा, " मोस्ट वेल्यूबल प्रिमेट (सबसे बहुमूल्य नरवानर). इशान की जुबां फिसली नहीं कि फैंस ने लपका नहीं. और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इशा गुहा का यह कमेंट तूफान से वायरल हो गया
फैंस लपकने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाए. फिर चाहे शब्द होें, या फिर मैदान के बाहर गेंद!
क्या वास्तव में इशा का करियर गया..अब यह तो समय ही बताएगा, लेकिन मामले ने तूल तो पकड़ ही लिया है
सोशल मीडिया ने गुहा को घेर लिया है
गुहा के खिलाफ फैंस कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे हैं. अब देखते हैं कि क्या होता है अगले कुछ दिनों में
इस फैन को तो मंकी गेट की याद आ गई...कोई हैरानी की बात नहीं है