IND vs AUS: "किसी ने भी हार नहीं मानी..." बुमराह-आकाशदीप की बल्लेबाजी के फैन हुए ऑस्ट्रेलिया के कोच, साझेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान

Daniel Vettori on Jasprit Bumrah Akash Deep Partnership: ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि इस साझेदारी से भारतीय बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah - Akash Deep: बुमराह-आकाशदीप की साझेदारी से भारत ने फॉलोऑन टाल दिया

Daniel Vettori on Jasprit Bumrah - Akash Deep Partnership: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला चल रहा है जिसमें भारतीय टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए 39 रनों की नाबाद साझेदारी कर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया. यह मैच गाबा में खेला जा रहा है.

भारत के टॉप ऑर्डर के एक बार फिर फेल होने के बावजूद, केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 84 रनों की जुझारू पारी खेली. इसके बाद मिडिल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा ने भी बढ़िया 77 रन बनाए. इस बीच, बुमराह और आकाश की साझेदारी ने टीम को नई उम्मीद दी है. ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी का मानना है कि इस साझेदारी से भारतीय बल्लेबाजों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

विटोरी ने कहा,"मुझे लगता है कि टीम को यह समझ है कि किसी भी दिन कोई भी बल्लेबाज प्रदर्शन कर सकता है. बुमराह ने साबित किया है कि वह साझेदारी बना सकते हैं, डिफेंस कर सकते हैं और आक्रामक भी हो सकते हैं. आकाश भी नंबर 11 बल्लेबाज से बेहतर हैं. टीम को हर विकेट की अहमियत पता है और यही कारण है कि किसी ने भी हार नहीं मानी."

Advertisement

आकाशदीप, जो विदेशी जमीन पर अपना पहला मैच खेल रहे हैं, 213/9 के स्कोर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उस समय भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए 33 रन और चाहिए थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात यह रही कि अनुभवी गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए. स्कैन में पता चला कि उन्हें दाहिने पैर की पिंडली में खिंचाव है. हेजलवुड चौथे दिन के पहले सत्र में सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए. इससे पहले, वह दूसरे टेस्ट में साइड स्ट्रेन के कारण नहीं खेल पाए थे.

Advertisement

विटोरी ने इस पर कहा कि यह जोश हेजलवुड के लिए दुर्भाग्यशाली रहा. उन्होंने साइड स्ट्रेन के बाद वापसी के लिए कड़ी मेहनत की थी अब उनको पिंडली में चोट लग गई है. यह उनके लिए काफी मुश्किल है. अगर हेजलवुड सीरीज से बाहर होते हैं तो उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड को लिया जाएगा. उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी शिरकत की थी.

Advertisement

बोलैंड के बारे में बात करते हुए विटोरी ने कहा,"बोलैंड ने एडिलेड में शानदार गेंदबाजी की थी और वह लगातार टीम के बैक-अप तेज गेंदबाज हैं. जब भी उनको ऑस्ट्रेलिया में टीम में लिया गया है तो उन्होंने खुद को साबित किया है. तो मुझे लगता है कि उनका शामिल होना खुद बनता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: "लोग कहते थे कि इसे खेल बंद कराओ..." WPL नीलामी में इतिहास रचने वाली धारावी गर्ल सिमरन की मां का खुलासा

यह भी पढ़ें: IND-W vs WI-W: वेस्टइंडीज के कप्तान का तूफान, 180.85 की स्ट्राइक से ठोके रन, 9 विकेट से हारी भारतीय टीम

Featured Video Of The Day
Pakistan सेना प्रमुख के 'कश्मीर गले की नस' वाले बयान पर भारत का करारा जवाब | | Balochistan News
Topics mentioned in this article