IND vs AUS 2nd Test: रोहित, शुभमन की होगी वापसी, ये दो खिलाड़ी होंगे बाहर, पिंक बॉल टेस्ट के लिए ऐसा है प्लेइंग XI का समीकरण

India vs Australia 2nd Test: पर्थ टेस्‍ट जीतकर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी की दमदार शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम के पास अब शुक्रवार से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्‍ट में एडिलेड का किला ढहाने की बड़ी जिम्मेदारी है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
India vs Australia Pink Ball Test: पिंक बॉल टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली:

Team India Predicted Playing XI for 2nd Test vs Australia: पर्थ टेस्‍ट जीतकर बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफ़ी की दमदार शुरुआत करने के बाद भारतीय टीम के पास अब शुक्रवार से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्‍ट में एडिलेड का किला ढहाने की बड़ी जिम्मेदारी है. ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक सात पिंक बॉल टेस्‍ट खेले हैं और सभी में उसे जीत हासिल हुई है. वहीं टेस्‍ट सीरीज़ में पिछड़ने के बाद पिछली बार ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपने घर में वापसी 1936-37 में की थी। ऐसे में अगर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को इस सीरीज़ में बने रहना है तो उनका यह टेस्‍ट जीतना बहुत अहम है.

रोहित की वापसी, हेज़लवुड बाहर

भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि कप्‍तान रोहित शर्मा इस टेस्‍ट से वापसी कर रहे हैं. गुरुवार को उन्‍होंने बता ही दिया है कि वह मध्‍य क्रम में बल्‍लेबाज़ी करेंगे. ऐसे में केएल राहुल और यशस्‍वी जायसवाल ही एडिलेड टेस्‍ट में भी ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. दूसरी ओर, पिछले मैच में चोट की वजह से नहीं खेलने वाले शुभमन गिल भी इस टेस्‍ट में वापसी कर रहे हैं और वह नंबर तीन पर खेलते दिखेंगे. इसका मतलब है कि इस मैच में देवदत्‍त पड़‍िक्‍कल और ध्रुव जुरेल को बाहर बैठना पड़ेगा.

वहीं नाथन लियोन को भी यह आश्‍चर्य चकित करने वाला लगा था कि 850 से अधिक टेस्‍ट विकेट लेने वाले भारत के प्रमुख स्पिनरों आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को बाहर बैठाया गया था. दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया ने भी जोश हेज़लवुड को चोट के कारण खो दिया है. अब उनकी जगह स्‍कॉट बोलैंड इस टेस्‍ट में उतरेंगे. वहीं मिचेल मार्श के बारे में भी यह संदेह है कि क्‍या वह एडिलेड टेस्‍ट में गेंदबाज़ी कर पाएंगे. अगर वह विशुद्ध बल्‍लेबाज़ के तौर पर खेलते हैं तो इससे ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का संतुलन बिगड़ जाएगा.

Advertisement

स्‍पॉटलाइट में : रोहित शर्मा और पैट कमिंस

अपने दूसरे बच्‍चे के जन्‍म की वजह से पर्थ टेस्‍ट नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर रहे हैं. पहले टेस्‍ट में राहुल और जायसवाल के बीच 201 की ओपनिंग साझेदारी हुई. इसी वजह से टीम का हित देखते हुए रोहित ने मध्‍य क्रम में बल्‍लेबाज़ी का निर्णय लिया है. पिछली 10 टेस्‍ट पारियों में रोहित का सर्वाधिक स्‍कोर भी 52 रन ही रहा है. रोहित का ऑस्‍ट्रेलिया में सर्वाधिक स्‍कोर नाबाद 63 रन है जो मेलबर्न में नंबर छह पर बल्‍लेबाज़ी करते हुए 2018-19 में आया था.

Advertisement

पैट कमिंस इस सीरीज़ में बिना किसी चार दिवसीय मैच खेले उतरे थे. कमिंस पिछले मैच में पूरी तरह से लय से बाहर दिखे थे, जबकि कप्‍तानी में भी उनको दबाव में देखा गया. वह पहली पारी में भारत को 150 रनों पर समेटने के बावजूद भी टीम की वापसी कराने में क़ामयाब नहीं हो पाए थे. हेज़लवुड की अनुपस्थिति में उनको अतिरिक्‍त ज़‍िम्‍मेदारी निभानी होगी.

Advertisement

पिच और परिस्‍थ‍ित‍ि : पहले दिन बारिश के आसार

पिच पर 6एमएम की घास छोड़ी गई है. लियोन ने यहां पर टर्न की उम्‍मीद जताई है. वहीं मैच के पहले दिन बारिश के भी आसार हैं. दूसरे दिन भी खेल प्रभावित हो सकता है लेकिन इसके बाद मौसम ठीक रहेगा जिससे परिणाम का पूरा समय मिलेगा.

Advertisement

संभावित प्लेइंग इलेवन: भारत : यशस्‍वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "पूरी सीरीज के दौरान..." रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले अश्विन-जडेजा की प्लेइंग XI में जगह को लेकर कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "जब चीजें सही नहीं होती..." पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में दरार की अटकलों पर कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
UGC की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, अब PG डिग्री वाले इंजीनियर भी बन सकते हैं Asst Professor
Topics mentioned in this article