IND vs AUS 1st Test: विराट कोहली ने टपकाया लड्डू कैच, यह शर्मनाक रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

Virat Kohli Embarrassing Catch Record: विराट आमतौर पर बढ़िया फील्डर माने जाते हैं लेकिन साल 2011 से अब तक कम से कम 100 मौके हासिल करने वाले खिलाड़ियों में कोहली का कैच ड्रॉप करने का प्रतिशत काफी ज्यादा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: बल्ले से फ्लॉप विराट कोहली ने टपकाया आसाना सा कैच

India vs Australia, Virat Kohli Embarrassing Record: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय साबित हो रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में फ्लॉप रहने के बाद भारत को अपने पूर्व कप्तान से काफी उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया में कोहली का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. इसी बीच पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट ने टीम और अपने फैंस को निराश ही किया है. विराट कोहली ने 12 गेंदों पर 5 रनों की पारी खेली और हेजलवुड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा की गेंद पर आउट हो गए. इस तरह उनकी खराब फॉर्म में एक और कड़ी जु़ड़ गई है.

इसके अलावा कोहली ने भारतीय गेंदबाजी के दौरान कैच भी छोड़ दिया. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली ने मार्नश लाबुशेन का आसान कैच ड्रॉप कर दिया. इस शानदार गेंद पर मार्नस लाबुशेन के बल्ले का किनारा निकला, जिस पर कोहली ने ज्यादा मूवमेंट नहीं की और कैच पकड़ने की जल्दबाजी में गेंद को ड्रॉप कर बैठे.

विराट आमतौर पर बढ़िया फील्डर माने जाते हैं लेकिन साल 2011 से अब तक कम से कम 100 मौके हासिल करने वाले खिलाड़ियों में कोहली का कैच ड्रॉप करने का प्रतिशत काफी ज्यादा है. यह आंकड़ा कोहली की कैच पकड़ने की क्षमता पर सवाल भी खड़े करता है.

कोहली ने इस अवधि में 29.6 प्रतिशत कैच छोड़े हैं और उनसे ज्यादा कैच छोड़ने के प्रतिशत के मामले में केवल जेम्स एंडरसन ही उनसे आगे हैं. हालांकि एंडरसन एक गेंदबाज हैं जो कभी अपनी फील्डिंग क्षमताओं के कारण नहीं जाने जाते थे. अगर सिर्फ बल्लेबाजों की बात की जाए तो विराट कोहली ने साल 2011 से अब तक सर्वाधिक कैच छोड़ हैं.

इसी बीच कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को शानदार वापसी कराई है. पहले दिन के स्टंप्स तक भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम के सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 27 ओवर में 67 रन बनाए हैं और वो अभी भी 83 रन पीछे है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके हैं. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ऐलेक्स कैरी 28 गेंदों में 19 और मिचेल स्टार्क 14 गेंदों में 6 रन बनाकर क्रीज पर है.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: BCCI ने चौंकाया, अगले तीन सीजन के लिए आईपीएल की तारीखों का ऐलान

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों को लेकर दूर हुई फ्रेंचाइजी की चिंता, ऑस्ट्रेलिया समेत इन सात देशों के खिलाड़ियों ने बताया उपलब्ध

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kolkata: खराब मौसम के चलते Taherpur में नहीं उतर सका PM Modi का हेलीकॉप्टर, वापस लौटा कोलकाता
Topics mentioned in this article