IND vs AUS 1st Test: "यह फैसला निश्चित रूप से..." केएल राहुल के विकेट पर मिचेल स्टार्क ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के विवादास्पद कैच आउट होने को लेकर हो रही चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि यह नियमानुसार लिया गया सामान्य विकेट था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mitchell Starc: केएल राहुल के विकेट पर मिचेल स्टार्क ने दिया चौंकाने वाला रिएक्शन

Mitchell Starc on KL Rahul Wicket controversy: ऑस्ट्रेलिया के सीनियर तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शुक्रवार को यहां पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के विवादास्पद कैच आउट होने को लेकर हो रही चर्चा को कमतर आंकते हुए कहा कि यह नियमानुसार लिया गया सामान्य विकेट था. राहुल के आउट होने से विवाद खड़ा हो गया और दोनों देशों के पूर्व खिलाड़ियों ने मैदानी अंपायर के 'नॉट आउट' फैसले को पलटने के तीसरे अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए.

मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने राहुल के पक्ष में फैसला दिया था लेकिन मेजबान टीम ने डीआरएस लिया. तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने 'स्प्लिट स्क्रीन व्यू' देखे बिना यह फैसला बदल दिया. 'स्पिलट स्क्रीन व्यू' से उन्हें यह स्पष्ट हो जाता कि स्टार्क की गेंद वास्तव में बल्ले से टकराई थी या 'स्निको' पर पैड के बैट के टकराने की आवाज आयी थी. स्टार्क ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,"यह फैसला निश्चित रूप से पलट गया. लेकिन मुझे लगा कि यह नियम के अधीन लिया गया विकेट था. इसकी टाइमिंग से मुझे लगा कि यह नियमित विकेट था."

स्टार्क (14 रन देकर दो विकेट) ने यशस्वी जायसवाल को आउट करके श्रृंखला का पहला विकेट हासिल किया. स्टार्क ने कहा,"मुझे लगता है कि आज काफी अच्छी गेंदबाजी हुई. जाहिर है कि विकेट में काफी कुछ था और शायद ऐसा लगा कि यह 'हार्डबॉल' विकेट था." उन्होंने कहा,"जब भारतीय पारी के अंत में जब गेंद थोड़ी 'सॉफ्ट' होने लगी तो शायद यह उतनी कारगर नहीं रही. अब भी पिच से मदद मिल रही थी लेकिन यह नयी 'हार्डबॉल' जितनी कारगर नहीं थी."

स्टार्क ने कहा,"मुझे लगता है कि टीमों को दूसरी पारी में इस पर ध्यान देना चाहिए कि अगर आप मुश्किल समय में संभल जाते हो तो बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा. आउटफील्ड काफी धीमी है इसलिये रन बनने में थोड़ी मुश्किल हुई. हमने इतनी धीमी आउटफील्ड काफी लंबे समय बाद देखी है."

भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने हरी भरी पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी के अपने विवादास्पद फैसले की भरपाई करते हुए शुरूआती स्पैल में कहर बरपाती गेंदबाजी की जिसकी मदद से बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद भारत ने आस्ट्रेलिया के सात विकेट 67 रन पर लेकर पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को मैच में वापसी की.

इस मैच को खराब फॉर्म में चल रहे दोनों टीमों के बल्लेबाजों के बीच मुकाबला माना जा रहा था और पहले दिन 17 विकेट गिरने से इसकी बानगी भी मिली. विकेट पर घास होते हुए भी टॉस जीतकर जब बुमराह ने बल्लेबाजी चुनी तो सभी को हैरानी हुई क्योंकि इस विकेट से गेंदबाजों को सीम और अतिरिक्त उछाल मिला. भारत के युवा और अनुभवी बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले नीतिश रेड्डी के 41 रन और ऋषभ पंत के 37 रन को छोड़कर भारतीय पारी में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं दे सका. भारतीय टीम 49.4 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई. मिचेल स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये जबकि जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने 15.4 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिए.

जवाब में आस्ट्रेलिया के पास बुमराह की बेहतरीन गेंदों का कोई जवाब नहीं था. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह ने दस ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए. मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में 17 रन देकर दो और पहला मैच खेल रहे हर्षित राणा ने आठ ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पिता के नक्शेकदम पर चल रहा बेटा, तिहरे शतक से चूके आर्यवीर पर वीरेंद्र सहवाग का आया रिएक्शन

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: "देश के लिए गोली खा रहे..." गौतम गंभीर के साथ बातचीत पर नीतिश रेड्डी का बड़ा खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengaluru में दो मासूम बच्चों को किसने मारा, मां या पिता, अगर मां ने तो फिर उसपर हमला किसने किया