IND vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट के लिए तय हुई भारतीय XI? जेडजा बाहर, यह चौंकाने वाला नाम भी होगा शामिल- रिपोर्ट

India's XI vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इस पर फैंस की निगाहें हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs AUS 1st Test: पहले टेस्ट के लिए तय हुई भारतीय प्लेइंग इलेवन?

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. 22 नवंबर से शुरू होने वाले इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी, इस पर फैंस की निगाहें हैं. रोहित शर्मा इस टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे जबकि शुभमन गिल का भी बाहर होना लगभग तय है. हालांकि, भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्कल ने कहा है कि गिल को लेकर फैसला, मैच से पहले लिया जाएगा.

वहीं भारतीय टीम कितने स्पिनर्स के साथ उतरेगी, यह भी देखना मजेदार होगा. रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर टीम का हिस्सा हैं, लेकिन कौन अंतिम एकादश में जगह बनागा, यह मैनेजमेंट को तय करना है. वहीं रिपोर्ट की मानें को मैनेजमेंट ने यह तय कर लिया है और वो अश्विन के साथ जाना चाहते हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पर्थ में एकमात्र स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन, प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट मैच के लिए कुछ ही दिन बचे हैं, यह पता चला है कि भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन के लिए अनुभवी ऑफ स्पिनर का पक्ष ले रही है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा अपने लाइन-अप में कम से कम तीन बाएं हाथ के बल्लेबाजों का जगह दी जानी तय है, ऐसे में मैनेजमेंट ने अश्विन के साथ जाने का फैसला लिया है.

Advertisement

ऑप्टस स्टेडियम की पिच ग्रीन कार्पेट होने की उम्मीद है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि तेज गेंदबाजों को ज्यादातर काम करना होगा. भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों, नितीश कुमार रेड्डी के रूप में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर, और अश्विन के रूप में एक स्पिनर के संयोजन पर विचार कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की मुख्य बल्लेबाजी इकाई में उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड और एलेक्स कैरी हैं और अश्विन का रिकॉर्ड बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छा है. इसके अलावा उन्होंने पिछली बार स्टीव स्मिथ को भी काफी परेशान किया था.

Advertisement

अश्विन ने अपने शानदार करियर में केवल 10 टेस्ट डाउन अंडर खेले हैं. उन्होंने 42.15 की औसत से 39 विकेट लिए हैं. भारतीय टीम के लिए अपने दो सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों - अश्विन और जडेजा - को विदेशी दौरों पर खिलाना एक बड़ी चुनौती रही है. अश्विन को अक्सर बाहर बैठना पड़ता है और मुख्य रूप से बेहतर बल्लेबाजी के कारण जडेजा को चुना जाता है.

Advertisement

हालांकि, मुख्य कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में नया टीम प्रबंधन मैच-अप में विश्वास रखता है. जब भारत ने कुछ हफ्ते पहले न्यूजीलैंड के साथ घरेलू मैदान पर खेला था, तो उन्होंने कीवी बल्लेबाजी लाइन-अप को देखते हुए शुरुआत में वाशिंगटन को नहीं चुना था, जिसमें शीर्ष पर कई बाएं हाथ के खिलाड़ी भी थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, टी20 विश्व कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: संजय मांजरेकर ने चुनी प्लेइंग XI, रोहित- गिल की जगह इन्हें मौका, इन दो खिलाड़ियों को चौंकाते हुए किया बाहर

Featured Video Of The Day
Trump on US student Visa: हार्वर्ड पर ट्रंप के एक्शन से भारतीय छात्रों पर कितना असर? | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article