IND vs AUS 1st Test: "वह दुनिया में किसी भी..." यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के फैन हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइक हसी, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Adam Gilchrist on Yashasvi Jaiswal: भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल की नाबाद 90 रनों की पारी की प्रशंसा करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने सलामी बल्लेबाज की केएल राहुल के साथ महत्वपूर्ण 172 रनों की साझेदारी करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के फैन हुए एडम गिलक्रिस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में हो रहे सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन के अंत कर भारतीय टीम ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है. दूसरे दिन संप्टस पर भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं. भारत की तरफ से जायसवाव 92 रन बनाकर नाबाद है और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट शतक से सिर्फ 8 रन दूरे हैं. जायसवाल ने जिस तरह से दूसरे दिन बल्लेबाजी की, उसने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज उनके फैन हो गए. जहां पूर्व ऑस्ट्रेलियाई  बल्लेबाज माइक हसी ने कहा कि जायसवाल दुनिया में किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकते हैं तो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने सलामी बल्लेबाज की केएल राहुल के साथ महत्वपूर्ण 172 रनों की साझेदारी करने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की.

पर्थ स्टेडियम में 32,368 दर्शकों के सामने ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला टेस्ट खेल रहे जायसवाल पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए, लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में धैर्य और आक्रामकता दिखाते हुए 7 चौकों और 2 छक्कों से सजी अपनी शानदार पारी पर पूरा नियंत्रण बनाए रखा. पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इस युवा बल्लेबाज ने मेजबान टीम के गेंदबाजों को खूब छकाया.

उनका 9वां टेस्ट अर्धशतक 123 गेंदों में आया, जो उनके करियर का अब तक का सबसे धीमा अर्धशतक है. लेकिन उन्होंने जिस तरह दबाव को झेलने की क्षमता और शॉट सेलेक्शन का नजारा दिखाया वह शानदार है. इस दौरान उन्होंने राहुल के साथ 172 रन की अटूट साझेदारी की. केएल राहुल 62 रन बनाकर नाबाद हैं. इस तरह भारत ने अपनी कुल बढ़त 218 रन तक पहुंचा दी.

Advertisement

गिलक्रिस्ट ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा,"वे जानते हैं कि वह काफी आक्रामक खिलाड़ी है. आईपीएल में भी धमाल मचाता है, लेकिन भारत में टेस्ट क्रिकेट में भी वह असली आक्रामक खिलाड़ी रहा है. उसने अपने करियर में बहुत कम समय में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, इसलिए भारत के लिए इतनी महत्वपूर्ण साझेदारी बनाने के लिए सोच और प्रतिबद्धता दिखाना वाकई प्रभावशाली रहा है."

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए. उन्होंने कहा,"मैं उसे ऑस्ट्रेलिया में उछाल भरी पिचों पर खेलते हुए देखना चाहता था, ताकि देख सकूं कि वह इससे कैसे निपटता है, लेकिन इस पारी से पता चलता है कि वह दुनिया भर में किसी भी परिस्थिति का सामना कर सकता है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: "हम थोड़े हैरान..." पर्थ की पिच ने उड़ाए ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच के होश, दिया चौंकाने वाला बयान

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: केएल राहुल ने रचा इतिहास, गौतम गंभीर, कपिल देव, रवि शास्त्री को एक साथ छोड़ा पीछे

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कहां मिलती है दहशतगर्दों को ट्रेनिंग? | Lashkar E-Taiba