IND vs AUS 1st Test: "150 या 200 रन..." सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर दिया बड़ा बयान

Sunil Gavaskar on Yashasvi Jaiswal: सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित होकर कहा कि यह युवा खिलाड़ी अत्यधिक सतर्क रहने के बजाय अपने शॉट खेलकर सलामी बल्लेबाज की भूमिका को लेकर एक बिल्कुल अलग नजरिया पेश करता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने यशस्वी जायसवाल को लेकर दिया बड़ा बयान

Sunil Gavaskar on Yashasvi Jaiswal: महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने शीर्ष स्तरीय ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी से प्रभावित होकर कहा कि यह युवा खिलाड़ी अत्यधिक सतर्क रहने के बजाय अपने शॉट खेलकर सलामी बल्लेबाज की भूमिका को लेकर एक बिल्कुल अलग नजरिया पेश करता है. जायसवाल ने दूसरे दिन का खेल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं और दूसरे छोर पर केएल राहुल 62 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जायसवाल ने पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी तिकड़ी के साथ अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को भी निराश करते हुए 172 रन की अटूट साझेदारी कर भारत को 218 रन की बढ़त दिलाई.

महान सलामी बल्लेबाज गावस्कर ने कहा दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा,"यह लड़का खास है. वह जहां से आया है, जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है और शोहरत को संभाल रहा है, यह आसान नहीं होता है." उन्होंने कहा,"इंग्लैंड के खिलाफ उसने पांच टेस्ट मैचों में 700 से अधिक रन बनाए जिसमें से दो दोहरे शतक इस साल की शुरुआत में लगाए. और वह रनों के लिए बहुत भूखा दिखता है जो एक बल्लेबाज के तौर पर आप चाहते हैं."

गावस्कर ने 'स्टार स्पोर्ट्स' से कहा,"हममें से बहुतों से कहा गया था कि शतक बनाओ. मुझे लगता है कि वह कहता है कि मैं 150 या 200 रन बनाना चाहता हूं. वह रनों के लिए भूखा है और भारतीय क्रिकेट को बिल्कुल इसी की ज़रूरत है."

Advertisement

ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल

कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (30 रन पर 5 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी तथा यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90) और केएल राहुल (नाबाद 62) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 172 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को कुल 218 रनों की बढ़त बना ली.

Advertisement

भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त हासिल की थी. सुबह ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेटने के बाद भारतीय ओपनर्स ने ठोस बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट लेने से दूर रखा. जायसवाल ने 193 गेंदों पर 90 रन में 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं, जबकि राहुल ने 153 गेंदों पर 62 रन में 4 चौके लगाए हैं. दोनों बल्लेबाजों ने काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और 3.01 के रन रेट से रन बनाए.

Advertisement

दोनों ने 57 ओवर में 172 रन की नाबाद साझेदारी कर डाली है. पहली पारी में जायसवाल शून्य और राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए थे. लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने साहस और जज्बे की मिसाल पेश की. भारत ने कल दिन के आखिरी सत्र और दूसरे दिन सभी तीनों सत्रों में अपना दबदबा बनाया और अपनी स्थिति को मजबूत किया. भारत का लक्ष्य अब तीसरे दिन अपनी बढ़त को और मजबूत करना होगा.

Advertisement

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने कल के सात विकेट पर 67 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए और उसका स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया. बुमराह ने एलेक्स कैरी को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. कैरी ने 21 रन बनाये. बुमराह का यह पांचवां विकेट था. उन्होंने कल चार विकेट लिए थे. बुमराह ने 11वीं बार अपने टेस्ट करियर में एक पारी में 5 विकेट हासिल किए.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "मेरी वाइफ का मूड भी..." तेजी से बदली पर्थ की पिच को पर इरफान पठान ने दिया मजेदार रिएक्शन

यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st Test: "वह दुनिया में किसी भी..." यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी के फैन हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइक हसी, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 5 February को मतदान, 8 को नतीजे, क्या है सियासी समीकरण?