Ind vs Afg: पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने उठाया बड़ा सवाल, तो भारतीय फैंस ने कुछ ऐसे दिया करारा जवाब, लेकिन...

India vs Afghanistan, 9th Match: माइकल वॉन ने ऐसा मुद्दा उठाया है, जिसके बारे में ICC और BCCI को गंभीरता से विचार करना होगा

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई दिल्ली:

जारी World Cup 2023 में पिछले कई मैचों में विदेशी टीमों के मैचों के दौरान खाली दिखी स्टेडियम की सीटों को देखकर दिग्गजों ने बड़े सवाल किए थे, लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान (India vs Afghanstan) के खिलाफ तस्वीरें बहुत ही हैरान करने वाली रहीं क्योंकि मुकाबला भारत का था. मुकाबला विराट कोहली (Virat Kohli) के शहर दिल्ली में था. क्रिकेट के प्रति दीवानगी की हदें पार कर जाने वाले राजधानी के दिलेर प्रशंसकों को लेकर था, लेकिन जब इस मैच में भी दर्शकदीर्घा खाली दिखीं, तो इस नजारो के लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughn) अपने दिल की आवाज बाहर आने से नहीं रोक सके.

Advertisement

हालांकि, भारतीय फैंस को वॉन की यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. और इन चाहने वालों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान की बात की अनदेखी नहीं की जा सकती. वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "भारत के मैच में दिल्ली में इतनी सीटें क्यों खाली हैं." वॉन का यह सवाल बहुत ही जायज है. वैसे भारत के मैच की स्थिति इस वजह से भी हो सकती है क्योंकि सामने वाली टीम अफगानिस्तान की है. लेकिन इसके बावजूद पंडित वनडे क्रिकेट की स्थिति को लेकर चर्चा अवश्य करेंगे ही करेंगे. हो सकता है कि इस तरह के ट्वीट और ज्यादा देखने को मिलें. बहरहाल, हमेशा की तरह वॉन से भिड़ने वाल वसीम जाफर ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन फैंस की जरूर अच्छी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली है. यह देखिए..फैंस करारा जवाब दे रहे हैं

Advertisement
Advertisement

आप देखिएगा

Advertisement

मुस्कान जी की बात समझें आप

करारा जवाब मिलेगा

Featured Video Of The Day
West Bengal में Murshidabad Violence को लेकर Supreme Court में दाखिल याचिकाओं पर Hearing | TMC
Topics mentioned in this article