IND v AUS 2ND T20: टीम इंडिया की हार के कारण विराट कोहली के इन रिकॉर्ड पर नहीं गया किसी का ध्‍यान..

Advertisement
Read Time: 7 mins
बेंगलुरू:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बुधवार को खेले गए दूसरे टी20 (2nd T20I) मैच में भारतीय टीम को सात विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में टीम इंडिया ने विराट कोहली (Virat Kohli) के अर्धशतक (नाबाद 72, 38 गेंद, दो चौके और छह छक्‍के) की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 190 रन का सम्‍मानजनक स्‍कोर बनाया था, लेकिन ग्‍लेन मैक्‍सवेल की तूफानी पारी (नाबाद 113 रन, 55 गेंद, सात चौके और नौ छक्‍के) के आगे यह स्‍कोर भी छोटा पड़ गया. ऑस्‍ट्रेलिया ने दो गेंद शेष रहते हुए 191 रन का लक्ष्‍य तीन विकेट हासिल कर लिया और दो मैचों की सीरीज 2-0 के अंतर से ही अपने नाम कर ली. ग्‍लेन मैक्‍सवेल (Glenn Maxwell) की शतकीय पारी की चकाचौंध के बीच विराट कोहली की पारी दबकर रह गई. यही नहीं, इस टी20 मैच के दौरान विराट कोहली द्वारा बनाए गए महत्‍वपूर्ण रिकॉर्डों पर भी क्रिकेटप्रेमियों का ध्‍यान ही नहीं गया.

WI vs ENG 4th ODI:वनडे से रिटायर होने के पहले गेल दिखा रहे चमक, बनाए यह रिकॉर्ड

-विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक चौके लगाने के श्रीलंका के तिलकरत्‍ने दिलशान के रिकॉर्ड की बराबरी की. विराट और तिलकरत्‍ने दिलशान ने टी20 इंटरनेशनल में 223-223 चौके लगाए हैं. यह अलग बात है कि विराट ने अपनी 67वें टी20I में इतने चौके लगाए हैं,  जबकि दिलशान को इतने चौके लगाने के लिए 80 टी20 मैच खेलने पड़े थे. दिलशान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं.

-बेंगलुरू के दूसरे टी20 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20I में 50 छक्‍के भी पूरे किए. विराट ने अब तक 67 टी20 मैचों में 54 छक्‍के लगाए हैं. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने भी टी20I में 50 छक्‍के पूरे किए. धोनी ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक 52 छक्‍के लगाए हैं. मैच में विराट कोहली और एमएस धोनी की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की.

IND v AUS T20: मैक्‍सवेल की तूफानी पारी का मुरीद हुआ क्रिकेट जगत, यूं की तारीफ..

-बेंगलुरू में विराट (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल में 20वां अर्धशतक लगाया. टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक अर्धशतक टीम इंडिया के नाम पर ही दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में 50+ के स्‍कोर की बात करें तो विराट और रोहित शर्मा इस सूची में संयुक्‍त रूप से पहले स्‍थान पर हैं. भारत के इन दोनों ही बल्‍लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में 20 बार 50 रन से अधिक का स्‍कोर बनाया था. जहां रोहित के नाम पर इस फॉर्मेट में 16 अर्धशतक और चार शतक (कुल 20 50 रन से अधिक के स्‍कोर)हैं, वहीं विराट ने टी20 में 20 अर्धशतक जमाए हैं. 20 ओवर के क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अंतरराष्‍ट्रीय मैचों में विराट अब तक शतक नहीं बना पाए हैं.

वीडियो: जब सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर खेला क्रिकेट

Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: बेरूत पर इजरायली हमले में हिजबुल्लाह कमांडर Ibrahim Akil की मौत |Breaking News