इस सीजन में रणजी ट्रॉफी का आयोजन सामान्य से देरी से होगा, टीम चुन सकती हैं इतने खिलाड़ी

Ranji Trophy 2021: सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई ने राज्य टीमों से टीम में एक डॉक्टर का चयन करने को भी कहा है, जिससे कोविड-19 से पैदा होने वाली स्थिति से निपटा जा सके. बता दें कि टीम फिजिशियन और फिजियोथैरेपिस्ट अलग हैं और ये 10 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ का सदस्य होंगे.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंटों को लेकर ताजा रणनीति बनायी है
नयी दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तय किया है कि आने वाले घरेलू  रणजी ट्रॉफी सेशन में प्रत्येक टीम 20 से लेकर 30 खिलाड़ी टीम में  रख सकी है, जबकि सपोर्ट स्टॉफ के मामले में यह संख्या 10 है. सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि सत्र की शुरुआत 27 अक्टूबर से महिला अंडर-19 टीम और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ होगी. वहीं, रणजी ट्रॉफी  का आयोजन करीब दो-ढाई महीने देरी से  5 जनवरी से होगा. 

तब सिराज अनगिनत बार फूट-फूटकर रोए, लेकिन कभी भी मैदान पर आधा-अधूरा प्रयास नहीं किया

सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई ने राज्य टीमों से टीम में एक डॉक्टर का चयन करने को भी कहा है, जिससे कोविड-19 से पैदा होने वाली स्थिति से निपटा जा सके. बता दें कि टीम फिजिशियन और फिजियोथैरेपिस्ट अलग हैं और ये 10 सदस्यीय सपोर्ट स्टॉफ का सदस्य होंगे.  वहीं, खिलाड़ियों का ट्रांसफर और रजिस्ट्रेशन टूर्नामेंट शुरू होने से 15 पहले तक किया जा सकता है. 

ऑस्ट्रेलिया ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान, यह चयन बना सरप्राइज पैकेज

टूर्नामेंटों के ग्रुप और क्वालीफिकेशन सिस्टम के हिसाब से सैयद मुश्ताक अली, रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में   पांच ग्रु होंगे. और हर ग्रुप में छह, जबकि प्लेट ग्रुप में आठ टीमें शामिल होंगे. सभी ग्रुपों में प्रत्येक टीम को पांच मैच खेलने को मिलेंगे. पांचों इलीट ग्रुप की विजेता टीम को सीधे अंतिम आठ में इंट्री मिलेगी. प्रत्येक ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम और प्लेट ग्रुप की विजेता टीम तीन प्री-क्वार्टरफाइनल मुकाबले खेलेगी और तीन विजेताओं को क्वार्टरफाइनल में जगह मिलेगी. 

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Robert Vadra Land Deal Case: किस मामले में वाड्रा से सवाल-जवाब कर रही ED | NDTV India
Topics mentioned in this article