ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेज़बान टीम ने साउथ अफ्रीका को पारी और 182 रनों से हरा दिया है और सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इसी मैच के दौरान ही मैदान पर दर्शकों के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. दरअसल साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज़ रबाड़ा लाइव मैच के दौरान फैंस को एक्सरसाइज़ कराने लगे. फैंस को भी काफी मज़ा आ रहा था. और फैंस भी जैसे जैसे रबाड़ा कर रहे थे उनकी नकल उतारने लगे. वीडियो देखने पर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है.
यहां पर देखें वीडियो
चौथे दिन मैच में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में पहली पारी में 578 रन बनाकर पारी घोषित की थी. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 189 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीकी टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए बुला दिया. जिसके बाद टीम दूसरी पारी में 204 रन पर ढेर हो गई और ये मैच पारी व 182 रन से हार गई.
भारत को ऐसे हुआ फायदा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को खेलने के लिहाज़ से ये भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ. दरअसल WTC की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं भारत के पास 58. 93 प्रतिशत पॉइंट्स है और टीम इंडिया दूसरे स्थान पर है. बाकी की टीमें पॉइंट्स के लिहाज़ से भारत से काफी पीछे हैं. श्रीलंका तीसरे स्थान पर ही और उसके पास 53. 33 प्रतिशत अंक है. ऐसे में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की इस हार से काफी फायदा हुआ है. अफ्रीकी टीम 50 अंकों के साथ अब चौथे स्थान पर खिसक गई है.
ये भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया के हाथों साउथ अफ्रीका को मिली करारी हार लेकिन भारत को हो गया बड़ा फायदा
IND vs SL: क्या शिखर धवन का करियर खत्म ? श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं मिली टीम इंडिया में जगह