T20 WC: इंग्लैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शानदार जीत मिली, कीवी टीम की इस शानदार जीत में जहां डैरिल मिशेल ने नाबाद 72 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने तो वहीं मैच में जेम्स नीशम (James Neesham) ने गेम चेंजर की भूमिका निभाई थी. नीशम ने केवल 11 गेंद पर 27 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया था. नीशम ने न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर में 23 रन बना डाले थे जिसके बाद मैच का पूरा समीकरण न्यूजीलैंड टीम की ओर पलट गया था. जिमी नीशम की इस पारी के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने एक ट्वीट कर खुलासा किया कि जिमी नीशम ने 2017 में क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया था.
INDvsNZ: पहले टेस्ट में रोहित भी नहीं होंगे टीम इंडिया के कप्तान, चयनकर्ताओं ने लिया बड़ा फैसला
लक्ष्मण (VVS Laxman) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिमी नीशम, 2017 में क्रिकेट छोड़ने के बारे में सोच रहे थे और आज न्यूजीलैंड को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में मदद किया और एक परिभाषित पारी खेली. खेल एक महान शिक्षक है जो हमें सीखाता है कभी हार मत मानो' लक्ष्मण के इस ट्वीट पर फैन्स लगातार कमेंट कर रहे हैं और इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
दरअसल 2017 के दौरान नीशम को टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी और वह चोटिल होने की वजह से वह परेशान हो चुके थे. मन कुछ इस कदर खराब हुआ कि उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया था.
पिता को याद कर इमोशनल हुए मोहम्मद सिराज, बोले- जब मैं अकेला होता हूं तो रोता हूं..'
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक समय कीवी टीम हार के कगार पर थी. लेकिन 17वें ओवर में नीशम ने क्रिस जोर्डन के 1 ओवर में 23 रन बना डाले जिससे मैच में सारा फर्क पैदा हो गया. भले ही नीशम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नहीं नवाजा गया लेकिन उनकी इस पारी के दम पर ही न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच पाई है. अब रविवार को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. देखना होगा कि क्या पहली बार कीवी टीम विश्व चैंपियन बन पाएगी.
VIDEO:ICC T20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल: AUS VS PAK में एक्सपर्ट्स किसका पलड़ा मान रहे भारी?