Imran Khan Big Statement: भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. इन दोनों ही दिग्गजों ने उम्दा पारियां खेलते हुए टीम इंडिया के क्रिकेट इतिहास को यादगार बनाया है. फैंस के जेहन में हमेशा एक सवाल उठता है कि इन दोनों दिग्गजों में कौन सा बल्लेबाज सबसे खतरनाक था. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने दिया है. उन्होंने एक खास चर्चा के दौरान भारत के इन दोनों नगीनों के बारे में अपना विचार रखा है. इस दौरान वह सुनील गावस्कर से ज्यादा प्रभावित नजर आए.
इमरान खान ने कहा, 'याद रखें कि गावस्कर ने जिस तरह की बॉलिंग खेली है, सचिन ने उस तरह का सामना नहीं किया है. वेस्टइंडीज की टीम में चार तेज गेंदबाज थे. वो चारो गेंदबाज मैच विनर्स थे.'
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'एक मैच विनर था ऑस्ट्रेलिया का ये जॉनसन. इस एक मैच विनर ने 5-0 से ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीता दी थी.'
फिर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, 'उनके पास चार मैच विनर्स थे. उनके ही जैसे दो बाहर बैठे हुए थे. जो एक बाहर बैठा हुआ था, वह थे सिल्वेस्टर क्लार्क. उस अकेले ने जाकर दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था. केवल एक गेंदबाज ने. तो वैसी (वेस्टइंडीज के उन गेंदबाजों जैसी) फायर पॉवर कभी आई ही नहीं.'
सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें दोनों दिग्गजों के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो गावस्कर टीम इंडिया के लिए 125 टेस्ट और 108 वनडे मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट की 214 पारियों में 51.12 की औसत से 10122, जबकि वनडे की 102 पारियों में 35.14 की औसत से 3092 रन निकले.
गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में चार दोहरा शतक, 34 शतक और 45 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा वनडे में वह एक शतक और 27 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे.
वहीं सचिन तेंदुलकर ने देश के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हिस्सा लिया. इस बीच वह टेस्ट की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15921, वनडे की 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 और टी20 की एक पारी में 10.00 की औसत से 10 रन बनाने में कामयाब रहे.
सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक और 68 अर्धशतक एवं वनडे में 49 शतक और 96 अर्धशतक दर्ज है. टी20 में वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए, क्योंकि उन्होंने यहां ज्यादा मुकाबलों में हिस्सा नहीं लिया.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी कप्तान ने बताया कौन है दुनिया का बेस्ट कैप्टन, जवाब सुन 56 इंच का हो जाएगा सीना