T20 WC 2024: अगर सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया तो यहां पर खेलेगी मुकाबला, सामने आई बड़ी अपडेट

Team India T20 WC 2024 Semifinal Venue: दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8:30 से शुरू होगा जिसमें मौसम की गाज गिरने पर 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Team India T20 WC 2024 Schedule and Venue

Team India T20 WC 2024 Semifinal Venue: भारतीय टीम अगर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचती है तो 27 जून को गयाना में यह मुकाबला खेलेगी. अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने की शर्तों के अनुसार रिजर्व दिन केवल 29 जून को बारबाडोस में होने वाले फाइनल के लिये रखा गया है. खेलने की शर्तों के अनुसार ,‘‘भारत सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करता है तो 27 जून 2024 को गयाना में दूसरा सेमीफाइनल खेलेगा.'' पहला सेमीफाइनल 26 जून को त्रिनिदाद में होगा जो रात का मैच है जबकि गयाना में दूसरा सेमीफाइनल दिन में होगा जो भारतीय टीवी दर्शकों के अनुकूल समय होगा.

दूसरा सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार रात 8:30 से शुरू होगा जिसमें मौसम की गाज गिरने पर 250 मिनट का अतिरिक्त समय होगा. पहले सेमीफाइनल को भी इसी तरह अतिरिक्त समय दिया जायेगा जो 26 जून को 60 मिनट और 27 जून को दोपहर दो बजे से 190 मिनट का होगा. फाइनल 29 जून को होगा जिसके लिये 30 जून को रिजर्व दिन होगा.

 इंग्लैंड मौजूदा चैम्पियन है जिसने नवंबर 2022 में मेलबर्न में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था. ग्रुप चरण के मैच एक से 18 जून तक जबकि सुपर 8 मैच 19 से 24 जून तक खेले जायेंगे. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर 8 में जगह बनायेंगी. फिर इन टीम को चार चार के दो ग्रुप में बांटा जायेगा. सुपर 8 के प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. वेस्टइंडीज में छह और अमेरिका में तीन स्टेडियम में कुल 55 खेले जायेंगे.

कौन किस ग्रुप में

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका

ग्रुप बी: इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान

ग्रुप सी: न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड, नेपाल

जानिए ग्रुप स्टेज किससे किससे और कहां होगी भिड़ंत

  • 2 जून - यूएसए बनाम कनाडा - डलास
  • 2 जून - वेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनी - गुयाना
  • 3 जून - नामीबिया बनाम ओमान - बारबाडोस
  • 3 जून - श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका - न्यूयॉर्क
  • 4 जून - अफगानिस्तान बनाम युगांडा - गुयाना
  • 4 जून - इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड - बारबाडोस
  • 4 जून - नीदरलैंड बनाम नेपाल - डलास
  • 5 जून - भारत बनाम आयरलैंड - न्यूयॉर्क
  • 5 जून - पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडा - गुयाना
  • 5 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमान - बारबाडोस
  • 6 जून - यूएसए बनाम पाकिस्तान - डलास
  • 6 जून - नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड - बारबाडोस
  • 7 जून - कनाडा बनाम आयरलैंड - न्यूयॉर्क
  • 7 जून - न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान - गुयाना
  • 7 जून - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - डलास
  • 8 जून - नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका - न्यूयॉर्क
  • 8 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड - बारबाडोस
  • 8 जून - वेस्टइंडीज बनाम युगांडा - गुयाना
  • 9 जून - भारत बनाम पाकिस्तान - न्यूयॉर्क
  • 9 जून - ओमान बनाम स्कॉटलैंड - एंटीगुआ
  • 10 जून - दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश - न्यूयॉर्क
  • 11 जून - पाकिस्तान बनाम कनाडा - न्यूयॉर्क
  • 11 जून - श्रीलंका बनाम नेपाल - फ्लोरिडा
  • 11 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबिया - एंटीगुआ
  • 12 जून - यूएसए बनाम भारत - न्यूयॉर्क
  • 12 जून - वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड - त्रिनिदाद
  • 13 जून - इंग्लैंड बनाम ओमान - एंटीगुआ
  • 13 जून - बांग्लादेश बनाम नीदरलैंड - सेंट विंसेंट
  • 13 जून - अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनी - त्रिनिदाद
  • 14 जून - यूएसए बनाम आयरलैंड - फ्लोरिडा
  • 14 जून - दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपाल - सेंट विंसेंट
  • 14 जून - न्यूजीलैंड बनाम युगांडा - त्रिनिदाद
  • 15 जून - भारत बनाम कनाडा - फ्लोरिडा
  • 15 जून - नामीबिया बनाम इंग्लैंड - एंटीगुआ
  • 15 जून - ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड - सेंट। लुसिया
  • 16 जून - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड - फ्लोरिडा
  • 16 जून - बांग्लादेश बनाम नेपाल - सेंट विंसेंट
  • 16 जून - श्रीलंका बनाम नीदरलैंड - सेंट लुसिया
  • 17 जून - न्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी - त्रिनिदाद
  • 17 जून - वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान - सेंट लुसिया

ऐसा है सुपर-8 और नॉकआउट का शेड्यूल

सुपर 8 शेड्यूल:

  • 19 जून - ए2 बनाम डी1, एंटीगुआ
  • 19 जून - बी1 बनाम सी2 - सेंट लुसिया
  • 20 जून - सी1 बनाम ए1 - बारबाडोस
  • 20 जून - बी2 बनाम डी2 - एंटीगुआ
  • 21 जून - बी1 बनाम डी1 - सेंट लुसिया
  • 21 जून - ए2 बनाम सी2 - बारबाडोस
  • 22 जून - ए1 बनाम डी2 - एंटीगुआ
  • 22 जून - सी1 बनाम बी2 - सेंट विंसेंट
  • 23 जून - ए2 बनाम बी1 - बारबाडोस
  • 23 जून - सी2 बनाम डी1 - एंटीगुआ
  • 24 जून - बी2 बनाम ए1 - सेंट। लुसिया
  • 24 जून - सी1 बनाम डी2 - सेंट विंसेंट

नॉकआउट:

  • 26 जून - सेमीफ़ाइनल 1 - गुयाना
  • 27 जून - सेमीफ़ाइनल 2 - त्रिनिदाद
  • 29 जून - फाइनल - बारबाडोस
Featured Video Of The Day
NDTV की मुहिम का असर, Nand Nagri में Drugs Mafia, Delhi Police ने चलाई बड़ी छापेमारी | BREAKING
Topics mentioned in this article