ICC WTC Final: अब एक स्पॉट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में जंग, कौन पहुंचेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, जानें समीकरण

ICC World Test Championship Final: दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पाकिस्तान को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 2 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. अब रेस में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक स्पॉट के लिए जंग है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC WTC Final, India vs Australia: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक स्पॉट के लिए फाइनल की जंग

ICC World Test Championship Final Scenario: दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पाकिस्तान को बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में 2 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया, ये दो टीमें हैं, जिनके फाइनल में पहुंचने की संभावना सबसे अधिक है.  ऑस्ट्रेलिया अभी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत तालिका में तीसरे स्थान पर है. हालांकि, भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के पास दो मैच अधिक हैं और उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना भी अधिक है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका

दक्षिण अफ्रीका ने 11 मैचों में 7 जीत और एक ड्रॉ के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. दक्षिण अफ्रीका को इस चक्र में सिर्फ हार मिली है और उसके 88 अंक हैं. दक्षिण अफ्रीका का जीत प्रतिशत 66.67 है. दक्षिण अफ्रीका पहली बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है.

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया जो मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा मैच खेल रहे हैं, वो फाइनल में पंहुचने की रेस में सबसे आगे हैं. ऑस्ट्रेलिया अभी तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसके 15 मैचों में 9 जीत और चार हार के साथ 106 अंक हैं. ऑस्ट्रेलिया ने दो मैच ड्रॉ किए हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को 10 अंकों की पेनल्टी भी लगी है और उसका जीत प्रतिशत 58.89 है.

Advertisement

जबकि भारत तालिका में तीसरे स्थान पर है. भारत ने मौजूदा चक्र में 17 मैच खेले हैं. इस दौरान उसने 9 जीते हैं और 6 में उसे हार मिली है. जबकि दो मैच ड्रॉ हुए हैं और दो अंकों की पेनल्टी के बाद भारत  के 114 अंक हैं. भारत का जीत प्रतिशत 55.88 है.

Advertisement

क्या है समीकरण

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट अगर टीम इंडिया जीत जाती है और उसके बाद सिडनी में होने वाला सीरीज का आखिरी मैच भी टीम इंडिया जीत जाती है तो वह आसानी से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगी. फिर चाहे ऑस्ट्रेलिया अपने बचे मुकाबले जीते, वह भारत के जीत प्रतिशत से आगे नहीं निकल पाएगा.

Advertisement
Advertisement

लेकिन अगर मेलबर्न में हो रहा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होता है तो उसके लिए सिडनी टेस्ट में हर हाल में जीत जरुरी होगी. लेकिन ऐसे में उसे यह उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया, जिसे इस सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ दो मैच खेलने हैं, वो उसके दोनों मुकाबले ना जीते.  लेकिन अगर भारत यह मैच हारा, तो उसके लिए रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे. ऐसे में भारत को सिर्फ जीत या ड्रॉ ही फाइनल में पहुंचा पाएंगे.

इसके अलावा अगर मेलबर्न और सिडनी टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुए और पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी तो भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 1-0 से हरा दे. यह असंभव सा है क्योंकि गाले में दोनों मैच होने हैं और गाले में अभी तक कोई भी मैच ड्रॉ पर समाप्त नहीं हुए हैं, हर बार मैच का रिजल्ट आया है.

यह भी पढ़ें: WTC Point Table: दक्षिण अफ्रीका की जीत ने बदला पूरा समीकरण, भारत पर बाहर होने का खतरा, देखें पूरा गणित

यह भी पढ़ें: WTC Final: दक्षिण अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया

Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra का पाकिस्तान प्रेम फिर उजागर, डायरी में हुए ये खुलासे | Breaking News
Topics mentioned in this article