WTC Points Table: भारत ने बदली प्वॉइंट्स टेबल की पूरी सूरत, ओवल टेस्ट में जीत के बाद पहुंची इस स्थान पर

मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले में 6 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत का भारत को अंक तालिका में भी फायदा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Updated WTC Points Table: भारत ने प्वॉइंट्स टेबल में पलटी बाजी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया.
  • इस जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर आ गई है.
  • वहीं इंग्लैंड को इस हार का नुकसान हुआ है और वह चौथे स्थान पर खिसक गई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया. आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जबकि इंग्लैंड को जीत के लिए 34 रनों की जरूरत थी. लेकिन सिराज ने तीन विकेट लेकर भारत को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबरी पर खत्म करने में सफल हुई है. भारत को इस जीत का फायदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी मिला है. इस टेस्ट से पहले भारत अंक तालिका में चौथे स्थान पर था.

भारत ने प्वॉइंट्स टेबल में पलटी बाजी

मैनचेस्टर में हुए सीरीज के चौथा मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. इसके बाद इंग्लैंड अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई थी. हालांकि, स्लो ओवर रेट के लिए लगी पेनल्टी के बाद वह तीसरे स्थान पर खिसक गई थी. जबकि टीम इंडिया चौथे स्थान पर रही. हालांकि, ओवल की रोमांचक जीत के बाद भारत ने बाजी पलट दी है और वह अब तीसरे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड चौथे पर.

भारत के अब पांच मैचों में दो जीत और दो हार और एक ड्रॉ के बाद 28 अंक हैं.  भारत का अंक प्रतिशत 46.67 का है. जबकि इंग्लैंड के 5 मैचों में इतने ही जीत और इतनी ही हार और ड्रॉ के बाद 26 अंक हैं. इंग्लैंड को दो अंकों को पेनल्टी लगी है. जिसके बाद उसका अंक प्रतिशत 43.33 का है. बता दें, लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है और दूसरे पर श्रीलंका. जबकि बांग्लादेश पांचवें पर हैं और वेस्टइंडीज छठे. वहीं न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है.

Featured Video Of The Day
CM Nitish Kumar का बड़ा ऐलान, Bihar में शिक्षकों की बहाली में Domicile Policy लागू | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article