Champions Trophy 2025: आईसीसी (ICC) चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जिसे पाकिस्तान में आयोजित किया जाना है, टूर्नामेंट की तारीखों और कार्यक्रमों की घोषणा नहीं की गई है, जिससे इस आयोजन को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है. हालांकि, घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि भारत की चिंताओं को दूर करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ चल रही चर्चाओं के बाद आईसीसी इस सप्ताह के अंत तक कार्यक्रम को अंतिम रूप देकर इसकी घोषणा कर सकता है. इसके अलावा आईसीसी टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' के तौर पर कराने को लेकर इच्छुक है. यही कारण है कि आईसीसी, पीसीबी को मनाने की कोशिश में हैं.
रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी PCB को 'हाइब्रिड मॉडल' पर सहमति जताने को लेकर प्रयासरत है. रिपार्ट के अनुसार ICC पाकिस्तान द्वारा भारत को लेकर हो रही बयाबाजी से खुश नहीं है और पाकिस्तान बोर्ड को इस तरह के बयान न देने की बात की है. ANI के अनुसार , आईसीसी (ICC) अब पाकिस्तान बोर्ड को यह बताने की कोशिश कर रहा है कि टूर्नामेंट के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' ही सबसे अच्छा तरीका है और भारत के बिना इस टूर्नामेंट का आयोजन सम्भव नहीं हो पाएगा. हालाकि अभी पाकिस्तान की ओर से इसपर कोई रिकएक्शन सामने नहीं आया है.
आठ प्रतिभागी देशों में से एक भारत ने सरकारी प्रतिबंधों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईसीसी को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है, जिससे पीसीबी को भारत के रुख के लिए स्पष्टीकरण मांगना पड़ रहा है.
जवाब में, पीसीबी इस मामले को खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) में ले जाने पर विचार कर रहा है, अगर कोई समाधान नहीं निकलता है. पीसीबी पूरी तरह से पाकिस्तान में ही इस आयोजन की मेजबानी करने के अपने रुख पर अड़ा हुआ है. ऐसे में अब देखना है कि आईसीसी के दखल देने के बाद पाकिस्तान बोर्ड क्या फैसला करता है.