ICC Test Ranking में शुभमन गिल का धमाका, इतने स्थानों की लंबी छलांग लगाकर मचाई खलबली, इस दिग्गज की बादशाहत हुई खत्म

Update ICC test Ranking Shubman Gill: आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में शुबमन गिल ने धमाका कर दिया है. गिल अब टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 15 स्थानों की छलांग लगाकर ...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Update ICC test Ranking Shubman Gill
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईसीसी ने ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग जारी की है जिसमें हैरी ब्रूक नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं और जो रूट दूसरे स्थान पर हैं.
  • भारत के यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर हैं जबकि शुभमन गिल ने 15 स्थानों की छलांग लगाकर छठा स्थान हासिल किया है.
  • शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 430 रन बनाए थे जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था, जिससे उनकी रैंकिंग में सुधार हुआ.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

ICC test Ranking Shubman Gill : आईसीसी ने ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग का ऐलान कर दिया है. जो रूट की नंबर वन की बादशाहत खत्म हो गई है. अब नंबर वन पर जो रूट की जगह हैरी ब्रूक पहुंच गए हैं. ब्रूक के बाद अब दूसरे नंबर पर जो रूट हैं. आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं तो वहीं, चौथे नंबर पर भारत के यशस्वी जायसवाल हैं. इसके बाद नंबर 5 में स्टीव स्मिथ है. आईसीसी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में सबसे बड़ा धमाका शुभमन गिल ने किया है. गिल ने 15 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर छठा स्थान हासिल कर लिया है. बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट मैच में गिल ने 430 रन ठोके थे जिसमें एक दोहरा शतक भी उन्होंने जमाया था. 

शुभमन गिल का धमाका

इसके बाद सातवें नंबर पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा मौजूद हैं. वहीं, भारत के ऋषभ पंत को एक स्थान का नुकसान हुआ है, अब पंत आठवें स्थान पर खिसक गए हैं. इसके बाद नंबर 9 पर कामिंदु मेंडिस हैं और नंबर 10 पर इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ हैं,  स्मिथ ने 16 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. 

वियान मुल्डर ने भी टेस्ट रैंकिंग में मचाई हलचल

दूसरी ओर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड के करीब  पहुंचने वाले वियान मुल्डर टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 34 स्थानों की छलांग लगाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 22वें रैंक को हासिल करने में सफल हो गए हैं. यही नहीं उन्होंने गेंदबाजी रैकिंग में भी अपनी स्थिति में सुधार किया है. मुल्डर गेंदबाजों की रैंकिंग में चार स्थान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वियान मुल्डर ऑलराउंडरों की रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जो अब केवल जडेजा और बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज उनसे पीछे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Changur Baba House Demolition: छांगुर बाबा उर्फ जलालुद्दीन का रेट कार्ड | NDTV India
Topics mentioned in this article