Ashwin in ICC Ranking: रविचंद्रन अश्विन (Ravinchandran Ashwin) ने कुछ दिन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन आईसीसी रैंकिंग में उनका जलवा भी अपने आप में बड़ा प्रमाण है कि कहीं न कहीं कुछ हद तक उन्होंने जल्दबाजी में तो फैसला नहीं ले लिया. बहरहाल, अश्विन का "डबल धमाल" उनकी काबिलियत, विकेट लेने की भूख और तमाम पहलुओं के बारे में बयां करता है. हालिया ICC Ranking में जलवा बुमराह का रहा, जिन्होंने अश्विन का ही भारतीय इतिहास के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग को पीछे छोड़कर खुद का नाम लिखवा लिया. बुमराह की "बूम-बूम" के कारण अश्विन की उपलपब्धि थोड़ा छिप जरूर गई, लेकिन जब करोड़ों फैंस का इस पर ध्यान गया, तो सभी हैरान रह गए.
दिग्गज बॉलरों में जगह कायम है
आईसीसी की रैंकिंग में बुमराह शुरुआती 3 टेस्ट मैचों में 21 विकेट चटकाकर शीर्ष पर पहुंच गए, लेकिन हालिया प्रदर्शन में कुछ गिरावट और संन्यास के बावजूद अश्विन दुनिया के नंबर पांच गेंदबाज बने हुए हैं. चलिए नजर दौड़ा लें:
रैंक नाम देश रेटिंग
1. बुमराह भारत 904
2. रबाडा द. अफ्रीका 856
3. हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 852
4. कमिंस ऑस्ट्रेलिया 822
5. अश्विन भारत 789
मानो बॉलिंग ही काफी नहीं है. हालिया रैंकिंग में अश्विन टेस्ट क्रकेट में दुनिया के नंबर तीन ऑलराउंडर हैं. आप देखिए कि कौन खिलाड़ी इस नंबर पर है.
रैंक नाम देश रेटिंग
1. जडेजा भारत 424
2. मेहदी हसन बांग्लादेश 284
3. अश्विन भारत 277
4. शाकिब बांग्लादेश 263
5. जानसेन द.अफ्रीका 260