ICC का ऐलान, फिर से होगा चैंपियंस ट्रॉफी, 2023-31 तक के शेड्यूल तय, T20 WC के आयोजन के लिए मिला वक्त

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (FTP) में टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 (World Cup 2027) से 14 टीमें भाग लेंगी.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
2027 और 2031 WC में होंगी 14 टीमें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (FTP) में टी20 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 (World Cup 2027) से 14 टीमें भाग लेंगी. आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अगले चक्र में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC Final) के चार सत्र और दो चैम्पियंस ट्रॉफी खेली जायेंगी. आईसीसी (ICC) ने बोर्ड की बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ आईसीसी बोर्ड ने 2024 से 2031 तक के शेड्यूल की आज पुष्टि की जिसमें पुरूषों का क्रिकेट विश्व कप और टी20 विश्व कप (T20 World Cup) खेला जायेगा और चैम्पियंस ट्रॉफी (Champioans Trophy) फिर से आयोजित होगी. इसमें कहा गया ,‘‘ पुरूषों के विश्व कप में 2027 और 2031 में 14 टीमें होंगी जबकि टी20 विश्व कप में 20 टीमें होंगी जबकि 2024, 2026, 2028 और 2030 में 55 मैच का टूर्नामेंट होगा. वर्तमान में 50 ओवरों के विश्व कप में दस टीमें होती है. इस बार टी20 विश्व कप में 16 टीमें होंगी. आठ टीमों की चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और 2029 में खेली जायेग. आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल्स 2025, 2027, 2029 और 2031 में खेले जायेंगे. आईसीसी महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय हो चुका है.

ENG Vs NZ 1st Test: कब और कहां देखें मैच का Live टेलीकास्ट और online स्ट्रीमिंग, संभावित XI

पुरूष विश्व कप में सात सात टीमों के दो समूह होंगे और शीर्ष तीन तीन टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे. यही प्रारूप 2003 विश्व कप में भी था. टी20 विश्व कप में पांच पांच के चार समूह होंगे. हर समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर आठमें पहुंचेंगी जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे. आईसीसी बोर्डने अगले चक्र में सभी पुरूष, महिला और अंडर 19 टूर्नामेंटों के मेजबान के निर्धारण की प्रक्रिया को भी मंजूरी दी. पुरूषों के टूर्नामेंटों के मेजबान का चयन सितंबर में होगा जबकि महिलाओं के टूर्नामेंट और टी20 टूर्नामेंटों के मेजबान नवंबर में चुने जायेंगे. गौरतलब है कि वर्तमान में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप में दस टीमें होती हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन में कुल 16 टीमें भाग लेने वाली है. आईसीसी ने इसके अलावा महिला टूर्नामेंट का शेड्यूल पहले ही तय कर लिया है. 

Advertisement

इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले विराट एंड कंपनी के लिए खुशखबरी, परिवार को साथ ले जाने की मिली इजाजत

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बीसीसीआई को मिला वक्त
आईसीसी (ICC) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के आय़ोजन को लेकर बीसीसीआई को 28 जून तक का वक्त दिया है. आईसीसी ने बोर्ड ने ऑनलाइन मीटिंग में यह फैसला किया. आईसीसी बोर्ड मीटिंग में ऑनलाइन मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मौजूद थे. बीसीसीआई ने आईसीसी से एक महीने का वक्त माना जिसे आईसीसी के बोर्ड ने मान लिया है. यानि अगले महीने 28 जून को यह फैसला हो जाएगा कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप का आय़ोजन भारत में हो पाएगा या नहीं. बता दें कि अगर भारत टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं करा पाया तो आईसीसी इस बार टी-20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup) का आयोजन यूएई में करा सकता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Weather Update: Delhi NCR में आज घने कोहरे की चादर, Trains, Flights पर भी असर | Winters 2025