ICC Ranking: दीप्ति शर्मा टॉप-5 में पहुंची, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर को हुआ नुकसान, देखें बाकी भारतीयों का हाल

ICC Ranking, Deepti Sharma: भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ स्वदेश में हाल में संपन्न सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें पायदान पर पहुंच गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Deepti Sharma: दीप्ति शर्मा टॉप-5 में पहुंची

भारतीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ स्वदेश में हाल में संपन्न सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट परिषद (आईसीसी) की महिला एकदिवसीय गेंदबाजी रैंकिंग में एक स्थान के फायदे से पांचवें पायदान पर पहुंच गई हैं. शीर्ष पांच में जगह बनाने वाली दीप्ति के अब 665 रेटिंग अंक हैं और वह चौथे स्थान पर चल रही दक्षिण अफ्रीका की मारिजेन कैप से 12 अंक पीछे हैं.

सत्ताइस साल की दीप्ति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच में आठ विकेट चटकाए थे जिसमें अंतिम मैच में 31 रन देकर छह विकेट भी शामिल है. भारत ने वडोदरा में यह वनडे सीरीज 3-0 से जीतकर क्लीनस्वीप किया था.

बल्लेबाजों की सूची में जेमिमा रोड्रिग्स 537 अंक के साथ शीर्ष 20 में जगह बनाने के करीब हैं. सीरीज में 29 और 52 रन की पारियां खेलकर वह चार स्थान के फायदे से 22वें स्थान पर हैं.

आक्रामक बल्लेबाज रिचा घोष भी सात स्थान के फायदे से 41वें पायदान पर हैं. उनके 448 रेटिंग अंक हैं. वेस्टइंडीज की चिनेल हेनरी तीसरे वनडे में अर्धशतक की बदौलत 21 स्थान की लंबी छलांग के साथ 65वें स्थान पर हैं.

सीरीज में दो अर्धशतक बनाने वाली भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (720 अंक) हालांकि एक स्थान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गई.

दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट (773) और श्रीलंका की चामरी अटापट्टू (733) उनसे आगे हैं. बता दें, महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में मंधाना एकमात्र भारतीय हैं,  जो टॉप-10 में मौजूद हैं.

Advertisement

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन स्थान के नुकसान से 13वें स्थान पर हैं. वडोदरा में अपने करियर की सातवां वनडे शतक जड़ने वाली हेली मैथ्यूज छह स्थान के फायदे से बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं.

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: पंजाब के बल्लेबाजों का आया तूफान, बाल-बाल बचा इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: टूट गया यशस्वी जयसवाल का महा रिकॉर्ड, मुंबई के आयुष म्हात्रे ने 17 साल की उम्र में रचा इतिहास

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद सरकार ने 48 Resort, कई पर्यटन स्थल किये बंद, घाटी में कड़ी हुई सुरक्षा