Mohammed Shami: पूर्व पाकिस्तानी स्टार के दावे पर शमी ने ऐसा कहकर किया जबरदस्त पलटवार

Mohammed Shami: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए और फिर श्रीलंका को 55 रन पर ढेर कर दिया था और इस तरह 302 रन से जीत हासिल की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammed Shami on Hasan Raza

Mohammed Shami on Hasan Raza: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा की क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान की गई टिप्पणी की आलोचना की है. टूर्नामेंट के दौरान शमी और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की गुणवत्ता पर टिप्पणी करते हुए रजा ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) केवल भारतीय गेंदबाजों को कुछ विशेष गेंदें उपलब्ध करा रहा था, जिससे तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजी के अनुकूल ट्रैक पर अतिरिक्त स्विंग मिल रही थी.

रजा ने अपने बयान में कहा था

"ऐसा लगता है कि गेंद दूसरी पारी में बदल जाती है. मुझे (Hazan Raza on Team India Bowling) लगता है कि आईसीसी, अंपायर या बीसीसीआई भारतीय गेंदबाजों को एक अलग गेंद दे रहे हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 350 रन बनाए और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम पूरी तरह से पिछड़ गई. जिस तरह से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami Bowling) ने अपनी पहली गेंद फेंकी, यहां तक कि एंजेलो मैथ्यूज भी दंग रह गए. हमारे खेलने के दिनों में, केवल एक ही गेंद थी जिसका उपयोग किया गया था और इसमें स्विंग और रिवर्स स्विंग दोनों थे,"

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 357 रन बनाए और फिर श्रीलंका को 55 रन पर ढेर कर दिया था और इस तरह 302 रन से जीत हासिल की. रज़ा द्वारा की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करते हुए, शमी ने अपनी बात नहीं टाली और कहा कि पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत के प्रदर्शन से ईर्ष्या करते थे.

"असल में उन्होंने क्रिकेट को मजाक बना दिया है क्योंकि हम एक-दूसरे की सफलता का आनंद नहीं लेते हैं. जब आपकी तारीफ होती है तो आप बहुत खुश हो जाते हैं, लेकिन जब आप हारते हैं तो आपको लगता है कि आपको धोखा दिया गया है. आप उस समय के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो हम टीम का हिस्सा रहे हैं, आप उन्हें आसपास भी नहीं पाएंगे. जालान तो पूरी दिखती है वो. इतना जलने से लेकर नतीजे मिल जाने हैं. शमी ने News18 को बताया.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: 54 साल बाद ऐसी 'वॉर ड्रिल'.... 10 संकेत कुछ बड़ा होने वाला है! | BREAKING
Topics mentioned in this article