Rohit Sharma: रोहित को पड़े हैं फॉर्म के बुरी तरह लाले, ICC ने भारतीय कप्तान को दिया यह बड़ा तोहफा

ICC Men’s T20I Team of the Year for 2024: रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को पिछले साल टी20 का खिताब जितााय था

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ICC Men’s T20I Team of the Year for 2024 :

ICC Men's T20I Team of the Year for 2024 : टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों बुरे समय से गुजर रहे हैं. खेली जा रही रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2025)  में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ दोनों पारियों में सस्ते में आउट हो गए, लेकिन इसी बीच ICC ने उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. आईसीसी ने अपनी पिछले साल टी20 टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है और रोहित शर्मा इसके कप्तान चुने गए हैं. (ICC named Rohit captain) रोहित की कप्तानी में भारत ने टी-20 का वर्ल्ड कप जीतने में सफलता हासिल की थी. यही कारण है कि टी-20 टीम ऑफ द ईयर के लिए कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का चयन किया गया है. वहीं, इस टीम में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को भी जगह मिली है, तो पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को भी टी20 टीम ऑफ द ईयर में चुना गया है. पिछले साल जून में टी20 विश्व कप का आयोजन विंडीज में हुआ था. 

विराट को नहीं मिली टीम में जगह !

लेकिन फाइल मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने के बावजूद पूर्व कप्तान विराट कोहली को टीम में जगह नहीं मिली. विश्व कप के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ-साथ रवींद्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.  वहीं, हैरानी की बात यह है कि फाइनल में पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीका टीम के भी किसी खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया है. और न ही इस फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को ही टीम में  जगह मिल सकी है.

Advertisement

भारत ने खत्म किया था 11 साल का सूखा

टीम इंडिया ने यह खिताब जीतकर भारत का आईसीसी ट्रॉफी का 11 साल का सूखा खत्म किया था. खिताबी जीत में भारतीय पेस अटैक का खासा योगदान रहा था. और यही वजह रही कि हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी को इस ICC टी20 टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है. इस टीम में राशिद खान और वैनिंदु हसारंगा के रूप में दो स्पेशलिस्ट स्पिनरों को टीम में चुना गया है, तो जिंबाब्वे के सिकंदर रजा इकलौते ऑलराउंडर हैं. आईसीसी द्वारा घोषित T20 टीम ऑफ द ईयर इस प्रकार है: 

Advertisement

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. ट्रैविस हेड 3. फिल सॉल्ट 4. बाबर आजम 5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर) 6. सिकंदर रजा 7. हार्दिक पांड्या 8. राशिद खान 9. वैनिंदु हसारंगा 10. जसप्रीत बुमराह 11. अर्शदीप सिंह

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jeet Adani के साथ Shark Tank India का 'दिव्यांग स्पेशल' Episode