BGT 2024-25: कैसी थी सिडनी की पिच? आईसीसी के रेटिंग से चलता है पता

ICC Gave Ratings To Pitches Used In BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इस्तेमाल किए गए पिचों पर आईसीसी ने अपना बयान दिया है. बोर्ड ने चार पिचों को'बेहतरीन' करार दिया है, जबकि सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट की पिच को 'संतोषजनक' रेटिंग मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

ICC Gave Ratings To Pitches Used In BGT: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की पांच में से चार पिचों को आईसीसी ने 'बेहतरीन' करार दिया है, जबकि सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट की पिच को 'संतोषजनक' रेटिंग मिली है. बुधवार (आठ जनवरी) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खबर की जानकारी साझा की.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांच मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से अपने नाम किया था. जिसके साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी क्वालीफाई करने में कामयाब हो गई. 

आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'पर्थ स्टेडियम, एडीलेड ओवल, गाबा और मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिचें बहुत अच्छी थी.' बयान में आगे बताया गया है, 'आखिरी टेस्ट के लिए सिडनी की पिच संतोषजनक थी, जो आईसीसी के पैमाने पर दूसरी सर्वोच्च रेटिंग है.'

सिडनी की पिच इस बार गेंदबाजों की मददगार थी और दोनों पारियों में बल्लेबाज जूझते नजर आए. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट परिचालन प्रमुख पीटर रोच ने कहा, 'हम हमेशा कोशिश करते हैं कि ऐसी पिचें तैयार करें जो उस मैदान की खूबी बताती हों और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में ऐसा ही होता आया है.'

उन्होंने कहा, 'हम ऐसी पिचें नहीं तैयार करते जो मेजबान टीम के अनुकूल हो या हमारी मदद करे. हम चाहते हैं कि बल्ले और गेंद के बीच अच्छी स्पर्धा हो और नतीजा निकले. तैयारियों पर मौसम का असर पड़ा और हमें पता है कि सबसे कुशल क्यूरेटर भी विपरीत मौसम से प्रभावित होते.'

सिडनी की पिच को लेकर जहां सुनील गावस्कर ने कहा कि यह आदर्श पिच नहीं थी वहीं भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इसे ‘मसालेदार' और टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा बताया था.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: श्रीलंका के भविष्य का तहलका, हार गई टीम, लेकिन युवा स्टार की दुनिया हो गई मुरीद

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: संभल के 1978 दंगों की फाइल फिर खुलेगी | Yogi Adityanath | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article