Champions Trophy: "लगता है कि गौतम गंभीर..." सौरव गांगुली ने बताया क्यों ऋषभ पंत नहीं बल्कि केएल राहुल को मिली प्लेइंग XI में जगह

Sourav Ganguly on KL Rahul: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि केएल राहुल को वनडे में शानदार रिकार्ड के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sourav Ganguly on KL Rahul: सौरव गांगुली ने केएल राहुल का समर्थन किया है

ICC Champions Trophy  Sourav Ganguly Support KL Rahul: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि केएल राहुल को वनडे में शानदार रिकार्ड के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में ऋषभ पंत पर प्राथमिकता दी गई है. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने आईसीसी के इस टूर्नामेंट के लिए राहुल को पहली पसंद का विकेटकीपर बल्लेबाज बनाया है जिसके कारण पंत को बाहर बैठना पड़ रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी और उसमें भी ऋषभ पंत को बाहर बैठना पड़ा था.

सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा,"भारत बहुत मजबूत टीम है विशेष कर बल्लेबाजी में. पंत बहुत अच्छा खिलाड़ी है लेकिन राहुल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड है. इसलिए मुझे लगता है कि गौतम गंभीर राहुल का समर्थन कर रहे हैं." उन्होंने कहा,"इन दोनों में से किसी एक का चयन करना बेहद मुश्किल काम है क्योंकि दोनों ही बेजोड़ खिलाड़ी हैं."

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने विश्वास जताया कि विराट कोहली लेग स्पिन खेलने की कमजोरी से उबरने में सफल रहेंगे और उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का प्रबल दावेदार भी बताया. उन्होंने कहा,"भारत के पास छठे नंबर तक ऐसे बल्लेबाज हैं जो शतक जड़ सकते हैं और मैच जीत सकते हैं. अगर अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है. भारत के पास प्रतिभा की कमी नहीं है क्योंकि हमारे पास इसके लिए उचित प्रणाली है."

Advertisement

गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा जल्द ही वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. उन्होंने कहा,"अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अविश्वसनीय थी. इसका कोई कारण नजर नहीं आता कि वह वनडे क्रिकेट नहीं खेल सकता है. अभिषेक शर्मा जैसा बल्लेबाज दुनिया की किसी भी टीम में जगह बना सकता है."

Advertisement

गांगुली ने इसके साथ ही उम्मीद जताई कि भारत आईसीसी प्रतियोगिताओं में पाकिस्तान के खिलाफ अपना शानदार रिकॉर्ड बरकरार रखेगा. इन दोनों टीम के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जाएगा. उन्होंने कहा,"भारत सीमित ओवरों की बेहद मजबूत टीम है. पाकिस्तान के खिलाफ उसके रिकॉर्ड से पता चलता है कि भारत ने लंबे समय से उसे पर दबदबा बना रखा है. भारत न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ जीत का प्रबल दावेदार है बल्कि वह टूर्नामेंट जीतने का भी प्रबल दावेदार है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रोमांच की सारी हदें हुई पार, 2 रन की बढ़त से फाइनल में पहुंची केरल, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs PAK, Champions Trophy: "पाकिस्तान में ऐसे खिलाड़ी नहीं..." बाबर-शाहीन नहीं हैं मैच विनर? शाहिद अफरीदी के बयान ने मचाई खलबली

Featured Video Of The Day
Noida Couple's Porn Racket Busted: नोएडा में 'पार्न इंडस्टरी' का पर्दाफाश, देखिए ये Ground Report