Champions Trophy: हर्षित राणा को लेकर रिकी पोंटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया प्लेइंग XI में मिलेगी जगह या नहीं ?

Harshit Rana vs Arshdeep Singh: हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह में कौन, मोहम्मद शमी के साथ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएगा, इसको लेकर रिकी पोंटिंग ने अपनी भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy: हर्षित राणा को लेकर रिकी पोंटिंग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, बताया प्लेइंग XI में मिलेगी जगह या नहीं ?
Harshit Rana vs Arshdeep Singh: रिकी पोंटिंग ने हर्षित राणा को अपनी प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है

Ricky Ponting Prediction on Harshit Rana vs Arshdeep Singh: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को होने वाले मैच में वह हर्षित राणा की बजाय अर्शदीप सिंह को भारत की प्लेइंग इलेवन में रखना पसंद करेंगे. भारत इस टूर्नामेंट में अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना उतर रहा है जो चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह राणा को चुना गया है जिन्होंने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था.

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा,"मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का चयन करूंगा। मैं (बुमराह की जगह) अर्शदीप को टीम में रखना चाहूंगा." उन्होंने कहा,"हम सभी जानते हैं कि वह टी20 क्रिकेट का कितना बेहतरीन गेंदबाज है और अगर कौशल की बात करें तो शायद उसके पास भी वैसा कौशल है जैसा कि बुमराह के पास नई गेंद और डेथ ओवरों का कौशल है. भारत को इसकी कमी खलेगी."

पोंटिंग ने कहा,"इसका मतलब यह नहीं है कि हर्षित राणा से कुछ छीना जा रहा है क्योंकि मुझे लगता है कि वह काफी प्रतिभाशाली हैं और हम सभी जानते हैं कि नई गेंद से वह क्या कमाल कर सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि डेथ ओवरों में वह अर्शदीप सिंह की तरह कुशल है."

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि अंतिम प्लेइंग इलेवन में बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होना काफी महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने कहा,"बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने से आक्रमण को विविधता मिलती है. एक बाएं हाथ का ऐसा तेज गेंदबाज जो नई गेंद संभाल सके और उसे मूव कर सके. हम सभी जानते हैं कि ऐसा गेंदबाज कितना महत्वपूर्ण होता है विशेष कर तब जबकि किसी बड़े टूर्नामेंट में शीर्ष क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाज अधिक हों. अगर मैं भारतीय टीम का चयन करता तो इसी सोच के साथ आगे बढ़ता."

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: 8 टीमें, 15 मुकाबले... आज से हो रहा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज, पाकिस्तान में 29 साल बाद हो रहा आईसीसी टूर्नामेंट

Advertisement

यह भी पढ़ें: PAK vs NZ, Champions Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ रिकॉर्ड देख 'डर' जाएगा पाकिस्तान, ऐसे हैं आंकड़े, प्लेइंग XI को लेकर बन रह ऐसा समीकरण

Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: मुर्दा बन BLA लड़ाकों को दिया चकमा, हाईजैक ट्रेन का ड्राइवर निकला जिंदा
Topics mentioned in this article