Champions Trophy Live Streaming: पाकिस्तान- न्यूजीलैंड का मैच भारत में कितने बजे होंगा शुरू, कहां देख पाएंगे लाइव? जानें तमाम बातें

Champions Trophy 2025 Live Streaming: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025 Live Telecast: जानिए भारत में कितने बजे से शुरू होंगे मुकाबले

Champions Trophy 2025 LIVE Streaming: पाकिस्तान और यूएई में होने वाली बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. इस प्रतिष्ठित आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत बुधवार 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगी. भारत जहां अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा, तो बाकी मुकाबले पाकिस्तान के तीन अलग-अलग वेन्यू- रावलपिंडी, लाहौर और कराची में होंगे. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. भारत अगर फाइनल में पहुंचता है तो यह मुकाबला दुबई में होगा नहीं तो यह मैच लाहौर में होगा. वहीं लाहौर में दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल और फाइनल में रिजर्व डे होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि दूसरे ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से सभी मुकाबले डे-नाइट होंगे.

कब खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच बुधवार 19 फरवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच कितने बजे शुरू होंगे?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे. मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे होगा.

Advertisement

कहां देंख पाएंगे लाइव

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा जियोहॉटस्टार पर मुकाबलों की लाइव स्ट्रीम की जाएगी.

Advertisement

इसके अलावा आप एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर मैच की लाइव कमेंट्री पढ़ पाएंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल:

  • 19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
  • 20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
  • 21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
  • 22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
  • 23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
  • 24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
  • 25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
  • 26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
  • 27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
  • 28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
  • 1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
  • 2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
  • 4 मार्च, सेमीफ़ाइनल 1, दुबई
  • 5 मार्च, सेमीफ़ाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
  • 9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब तक भारत क्वालीफाई नहीं कर लेता, यह दुबई में कब खेला जाएगा)
  • 10 मार्च, रिजर्व डे

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: भारतीय टीम को एक और झटका! ऋषभ पंत की चोट को लेकर आई अपडेट ने बढ़ाई टेंशन

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले भारत को झटका, इस दिग्गज पर टूटा दुखों का पहाड़

Featured Video Of The Day
Bachpan Manao Launch: बच्चों को अपने तरीके से बचपन का जश्न मनाने दें: Rohini Nilekani
Topics mentioned in this article