ICC Awards 2023: शुबमन गिल को पछाड़कर विराट ने चौथी बार जीता यह 'विराट अवार्ड'

ICC Player of the Year: विराट कोहली भले ही उम्र के 36वें साल में हों, लेकिन बल्ले से कमाल के मामले में वह तमाम युवाओं पर भारी हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Virat Kohli, ICC ODI Player of the Year: कोहली कमाल कर रहे हैं, नए मानक तय कर रहे हैं
नई दिल्ली:

ICC Awards: पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही उम्र के 36वें साल में चल रहे हों, लेकिन जोश, जुनून और बल्ले से कमाल के मामले में वह अभी भी उभरते हुए स्टार क्रिकेटरों पर बहुत ज्यादा भारी हैं. और इसका सबूत एक बार फिर से तब देखने को मिला, जब कोहली ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को पछाड़कर आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार अपनी झोली में डाल लिया. और ऐसा कुल मिलाकर चौथी बार हुआ है, जब कोहली ने आईसीसी का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार अपनी झोली में डाला है.

गिल से कम रन थे कोहली के

पिछले साल विराट कोहली वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाले बल्लेबाज थे. कोहली ने खेले 27 मैचों की 24 पारियों में 6 शतक, 8 अर्द्धशतक और 72.47 के औसत 1377 रन बनाए. वहीं, गिल ने 29 मैचों की इतनी ही पारियों में 5 शतक और 9 अर्द्धशतक और 63.36 के औसत से 1584 रन बनाए. गिल ने दोहरा शतक भी बनाया था. उन्होंने 208 रन की पारी खेली थी, लेकिन फैंस के वोट और जूरी का फैसला विराट के पक्ष में गया. और कोहली वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बन गए. 

Advertisement

कुल सातवां आईसीसी पुरस्कार

इसमें दो राय नहीं कि साल 2023 साल हमेशा कोहली के लिए याद किया जाएगा. पिछले साल कोहली ने सचिन के सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा, तो वहीं वह अपनी धरती पर आयोजित विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. वैसे विराट ने अपने शानदार करियर में कुल मिलाकर सातवीं बार आईसीसी पुरस्कार जीता है, तो कुल उनका यह चौथा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार है. कोहली ने इससे पहले साल 2012, 2017 और 2018 में यह पुरस्कार जीता था. इसके अलावा विराट ने साल 2018 में टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड और साल 2017 और 2018 में उन्होंने पुरुषों का क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड भी जीता था. पिछले साल कोहली के साथ ही भारत के ही शुबमन गिल, मोहम्मद शमी के अलावा न्यूजीलैंड के हारेल मिशेल को अवार्ड के लिए नामित किया गया था, लेकिन बाजी विराट के हाथ  लगी.
 

Advertisement

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire Breaking: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर का ऐलान, विदेश सचिव ने क्या बताया?