Champions Trophy: आईसीसी ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का ऐलान, खिताब जीतने पर मिलेंगे करोड़ों

Champions Trophy Prize Money: पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी द्वारा प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. पिछली बार की तुलना में इस बार प्राइज पूल को 57 फीसदी बढ़ाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है.

ICC Champions Trophy 2025 Prize Money: पाकिस्तान और यूएई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी द्वारा प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है. पिछली बार की तुलना में इस बार प्राइज पूल को 57 फीसदी बढ़ाया गया है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट की विजेता को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जो भारतीय रुपये में 20 करोड़ के करीब है. इसके अलावा उपविजेता टीम को 1.12 मिलियन डॉलर मिलेंगे. वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 560000 डॉलर मिलेंगे.साल 2017 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्राइज पूल 6.9 मिलियन था.

किसी भी टीम को ग्रुप चरण में जीत हासिल करने पर 34,000 डॉलर (30 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी. पांचवें या छठे स्थान पर रहने वाली प्रत्येक टीम को 350,000 डॉलर (तीन करोड़ रुपये) , जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 अमेरिकी डॉलर (1.2 करोड़ रुपये) मिलेंगे. इसके अतिरिक्त, सभी आठ टीमों को आयोजन में भाग लेने के लिए प्रत्येक को 125,000 डॉलर मिलेंगे.

पाकिस्तान 1996 के बाद पहली बार आईसीसी की किसी प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. भारतीय टीम हालांकि सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं कर रही है और वह अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. पाकिस्तान में होने वाले मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे.

Advertisement

आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने बयान में कहा,"यह पुरस्कार राशि खेल में निवेश करने और हमारी प्रतियोगिताओं की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए आईसीसी की प्रतिबद्धता को दिखाती है." जय शाह ने आगे कहा,"आईसीसी पुरुष चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इस टूर्नामेंट की फिर से वापसी हो रही है जिसमें वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं भाग लेती हैं और इसका हर मैच महत्वपूर्ण है."

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. दोनों ग्रुप से टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करेगीं. बता दें, पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2009 से 2017 तक प्रत्येक चार साल में किया गया लेकिन इसके बाद कोविड और इसकी प्रासंगिकता को लेकर उठ रहे सवालों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1998 हुई थी. महिला चैंपियंस ट्रॉफी टी20 प्रारूप में 2027 में शुरू होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: शुभमन गिल या रोहित शर्मा नहीं सुरेश रैना ने इन्हें बताया सबसे अहम खिलाड़ी, प्लेइंग XI से चौंकाते हुए इस दिग्गज को रखा बाहर

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: विराट कोहली के निशाने पर महारिकॉर्ड, गांगुली, कैलिस, द्रविड़, पोंटिंग सभी दिग्गज छूट जाएंगे पीछे

Featured Video Of The Day
Waqf Bill 2025: 2 April को Lok Sabha में पेश होगा वक्फ संशोधन बिल | Top Headlines Of The Day
Topics mentioned in this article