Ibrahim Zadran on Man of The Match vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद सनसनी फैलाने वाली अफगानिस्तान की टीम ने इस विश्व कप में दूसरा बड़ा उलटफेर किया है, गत चैंपियन इंग्लैंड को हराकर सनसनी फैलाने वाले अफगानिस्तान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए ये बता दिया है की अभी पिक्चर बाकी है मेरे दोस्त. अफगानिस्तान की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है. इससे उसके पांच मैच में चार अंक हो गए हैं. पाकिस्तान के भी इतने ही अंक हैं लेकिन लगातार तीसरी हार से उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है.
मैन ऑफ़ द मैच इब्राहिम जादरान
जादरान ने मैच के बाद कहा, "मैं अपने लिए और अपने देश के लिए बहुत खुश महसूस कर रहा हूं. मैं इस मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को उन लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जिन्हें पाकिस्तान से अफगानिस्तान वापस भेजा जाता है. मैं सकारात्मक दिमाग और इरादे के साथ वहां जाना चाहता था और मैंने ऐसा ही किया. हमने और (गुरबाज़) ने एक-दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेला है. विकेटों के बीच दौड़ते समय हमारे बीच अच्छा संवाद होता है क्योंकि हम अंडर-16 दिनों से एक साथ खेल रहे हैं. जिस तरह से गुरबाज़ ने शुरुआती साझेदारी में मेरा साथ दिया उससे मुझे मदद मिली और हमने मैच को अपने पक्ष में कर लिया. मैं अपने और अपने देश के लिए बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं.
अफगानिस्तान के सामने 283 रन का लक्ष्य था. रहमनुल्लाह गुरबाज (53 गेंद पर 65 रन) और इब्राहिम जादरान (113 गेंद पर 87 रन) ने पहले विकेट के लिए 130 रन जोड़कर अफगानिस्तान को शानदार शुरुआत दिलाई.
इसके बाद रहमत शाह (84 गेंद पर नाबाद 77 रन) और कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी (45 गेंद पर नाबाद 48 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी की जिससे अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की.
(भाषा के इनपुट के साथ)