AFG vs ENG: इब्राहिम जादरान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में ये कारनामा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन मचाई खलबली

Ibrahim Zadran World Record AFG vs ENG Champions Trophy 2025: अफगानिस्तान ने लाहौर में ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 7 विकेट पर 325 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ibrahim Zadran World Record in Champions Trophy 2025 AFG vs ENG

Ibrahim Zadran World Record; AFG vs ENG Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज़ इब्राहिम जादरान ने गद्दाफी स्टेडियम में आतिशबाजी का अनोखा नजारा पेश किया, इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को जादरान ने अपने प्रदर्शन से सही साबित कर दिखाया. इब्राहिम जादरान ने 146 गेंदों पर 177 रनों की सनसनीखेज पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उनकी रिकॉर्ड-तोड़ पारी की मदद से अफगानिस्तान ने लाहौर में ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 50 ओवरों में 7 विकेट पर 325 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

जादरान न केवल ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शतक बनाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बने, बल्कि किसी भी ICC आयोजन में शतक बनाने वाले पहले अफगान बल्लेबाज भी बने, जो क्रिकेट जगत में अपने देश के लिए एक यादगार पल था.

इब्राहिम जादरान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ 177 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया. इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े व्यक्तिगत स्कोर (Ibrahim Zadran World Record of Highest Individual Score in Champions Trophy) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 177 रन की पारी नहीं खेली थी. यह रिकॉर्ड इससे पहले इंग्लैंड के बेन डकेट के पास था, जिन्होंने इस सीजन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन की पारी खेली थी.

रैंकखिलाड़ीस्कोरविरुद्ध टीमस्थलवर्ष
1इब्राहिम जादरान177इंग्लैंडलाहौर2025
2बेन डकेट165ऑस्ट्रेलियालाहौर2025
3नाथन एस्टल145*यूएसएद ओवल2004
4एंडी फ्लावर145भारतकोलंबो आरपीएस2002
5सौरव गांगुली141*दक्षिण अफ्रीकानैरोबी2000
6सचिन तेंदुलकर141ऑस्ट्रेलियाढाका1998
7ग्रीम स्मिथ141इंग्लैंडसेंचुरियन2009

अफगानिस्तान ने पहले तीन विकेट जल्दी खो दिए थे और स्कोर 37 रन पर 3 विकेट हो गया था, लेकिन जादरान और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने मिलकर 103 रनों की साझेदारी की और पारी को संभाला. इसके बाद जादरान ने तेज खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ धुआंधार रन बनाये और टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. अफगानिस्तान ने अंतिम 10 ओवरों में 113 रन बनाकर अपना स्कोर और बढ़ाया, जिससे उनका कुल स्कोर 7 विकेट पर 325 रन हो गया.