मेलबर्न, 13 दिसंबर ( भाषा ) महान बल्लेबाज इयान चैपल (Ian Chappel) का मानना है कि कप्तानी को लेकर डेविड वॉर्नर (David Warner) पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब कप्तानी की उनकी उम्र निकल चुकी है. चैपल ने कहा कि वॉर्नर को सही समय पर कप्तानी सौंपी गई होती तो वह अच्छे कप्तान होते. उन्होंने चैनल नाइन के ‘वाइड वर्ल्ड आफ स्पोटर्स ' कार्यक्रम में कहा ,‘‘ क्रिकेट आस्ट्रेलिया अगर वॉर्नर के कप्तानी करने पर लगा प्रतिबंध हटा भी देता है तो उससे क्या होगा. वॉर्नर को किसी भी आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान तो बनाने नहीं जा रहे. उसकी उम्र निकल चुकी है.'' उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तान युवा होना चाहिये ताकि मोर्चे से अगुवाई कर सके.'' आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि वॉर्नर यह प्रतिबंध इसलिये हटवाना चाहते हैं क्योंकि उनकी ख्वाहिश बिग बैश लीग (Big Bash League) में सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) की कप्तानी करने की है.
उन्होंने कहा ,‘‘ डेविड बीबीएल (BBL) टीम की कप्तानी करना चाहता है. वह सिडनी थंडर्स के लिये बहुत अच्छा कप्तान रहा है. इसलिये वह प्रतिबंध हटवाना चाहता होगा.'' इस पूरे मामले पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया के रवैये के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ क्रिकेट आस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के हित में कुछ नहीं करता है. यह अपने आपको बचाने की कवायद में ही लगा रहता है. यह मामला उसका एक और उदाहरण है.''
ये भी पढ़े-
बीसीसीआई के फैसले को याद कर रमीज़ राजा को फिर लगी मिर्ची, वर्ल्ड कप को लेकर कह दी बड़ी बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi