'अगर कोई फाइटर...', इयान बिशप ने बताया कौन है वर्ल्ड क्रिकेट का 'फाइटर' क्रिकेटर

Ian Bishop Called Mohammad Rizwan A Fighter: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इयान बिशप ने मोहम्मद रिजवान की सराहना करते हुए उन्हें फाइटर खिलाड़ी करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ian Bishop

Ian Bishop Called Mohammad Rizwan A Fighter: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. प्रतिष्ठित सीरीज का पहला मुकाबला आज (17 जनवरी 2025) से मुल्तान में खेला जा रहा है. जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने एक समय महज 46 रनों के योग पर ही अपने चार बड़े विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद मैदान में उतरे मोहम्मद रिजवान ने ना केवल पाकिस्तानी टीम को संकट से उबारा, बल्कि दिन का खेल खत्म होने तक ग्रीन टीम को मजबूत स्थिति में भी पहुंचा दिया है. 

मुल्तान में रिजवान की जुझारू पारी देख हर कोई उनका कायल हो गया है. लोग सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी उनकी प्रशंसा की है. उन्होंने 32 वर्षीय पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज को फाइटर करार दिया है. उनका कहना है, 'अगर कोई फाइटर है तो वह मोहम्मद रिजवान हैं.'

Advertisement

मोहम्मद रिजवान ने पूरा किया टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक 

मुल्तान टेस्ट के पहले दिन का खेल घोषित होने तक मोहम्मद रिजवान अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे. मौजूदा समय में वह 80 गेंद 63.75 की स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाकर नाबाद हैं. इस दौरान उनके बल्ले से सात खूबसूरत चौके देखने मिले. खेल रोके जाने तक टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 143 रन है. 

Advertisement

कौन हैं इयान बिशप? 

इयान बिशप वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज हैं. मौजूदा समय में उन्हें अक्सर कमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते हुए पाया जाता है. 57 वर्षीय बिशप इंटरनेशनल लेवल पर अपनी टीम के लिए कुल 43 टेस्ट और 84 वनडे खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्हें टेस्ट की 76 पारियों में 24.28 की औसत से 161 और वनडे की 83 पारियों में 26.5 की औसत से 118 सफलता हाथ लगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Rinku Singh Engagement: रिंकू सिंह ने समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज से कर ली सगाई? जानें उनके पिता तूफानी सरोज ने क्या कहा
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rafael News | दुश्मन की अब खैर नहीं... France के साथ मेगा डील डन, 26 राफेल खरीदेगा भारत
Topics mentioned in this article