"मैं इसकी गारंटी लेता हूं कि...", कैफ ने विराट को लेकर कह दी बड़ी बात

kaif on Virat: विराट की हालिया फॉर्म बहुत ही ज्यादा चिंताजनक रही है. ऐसे में फैंस चैंपियंस ट्रॉफी में फैंस उन्हें लेकर बातें कर रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2023: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कैफ ने अपने विचार रखे हैं
नई दिल्ली:

हालिया सालों में विराट की रेड-बॉल फॉर्म एक बड़ी चिंता का विषय रही है. एक बड़ा वर्ग तो यहां तक कह गया कि कोहली को इतना लंबा  क्यों खींचा गया? कोहली (Virat Kohli) को तो सेलेक्टरों को काफी पहले ही ड्रॉप कर देना चाहिए था, वगैरह-वगैरह. इसके बावजूद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के  लिए कोहली का समर्थन करते हुए उनसे कुछ सुधार की बात कही है.

यह भी पढ़ें: 'नहीं चाहता था कि विराट-रोहित...' चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर योगराज सिंह का बड़ा बयान

कैफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, यह सही है कि रेड बॉल के साथ कोहली की फॉर्म चिंता की बात रही है. लेकिन व्हाइट-बॉल के साथ उनके रिकॉर्ड बहुत ही शानदार हैं और अभी भी इस फॉर्मेट में उनके पास देने के लिए बहुत कुछ है.", उन्होंने कहा, "विराट कभी भी हार स्वीकार नहीं करते और वह हमेशा वापसी करते हैं. आप व्हाइट-बॉल के साथ उन्हें कभी भी खारिज न करें. उनके खाते में पचास शतक और 13,000 से ज्यादा रन हैं. ऐसे में आप भूल जाएं कि टेस्ट में क्या हुआ."

Advertisement

कैफ बोले, "कोहली ने साल 2022 एशिया कप में दुबई में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक बनाया. उम्मीद है कि इस सिटी के साथ उनका यह प्यारा रिश्ता बना रहेगा, जहां भारत अपने सभी मैच खेलेगा.' पूर्व बल्लेबाज ने कहा, " व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में विराट एकदम अलग तरह से खेलते हैं. जब विराट आखिरी बार दुबई में खेले थे, तो उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर नाबाद 122 रनबनाए थे. उन्होंने छह छक्के भी जड़े थे. कोहली की फॉर्म शानदार है और उन्हें दुबई में खेलना खासा पसंद है. मुझे उनसे चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर करने की उम्मीद है." कैफ बोले, "अगर वह पहले मैच में बढ़िया प्रदर्शन करते हैं, तो वह आगे भी रन बनाएते रहेंगे. मैं इस बात की गांरटी ले सकता हूं. विराट व्हाइट-बॉल में बेताज बादशाह हैं. उनका युग खत्म नहीं हुआ है. यह जारी रहेगा."

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Pakistan ने किया Ceasefire का उल्लघंन, LOC पर देर रात कर दी फायरिंग | Jammu Kashmir | Pahalgam