मैंने धोनी जैसा शख्स नहीं देखा, अभी तक मेरे पास उनका मोबाइल नंबर नहीं, शास्त्री ने अख्तर से कहा, video

शास्त्री आजकल हर विषय पर खुलकर बोल रहे हैं. अब उन्होंने शोएब अख्तर के साथ काफी डिटेल से बात की है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शास्ज्ञी का शोएब अख्तर के साथ इंटरव्यू
  • धोनी से जुड़े कई पहलुओं का खुलासा
  • रवि शास्त्री से सुनिए एमएस की खास बातें
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

IND vs SA: अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी की जमकर प्रशंसका करते हुए कहा है कि उन्होंने एमएस से ज्यादा शांत और स्थित शख्स अपने जीवन में नहीं देखा. शास्त्री ने कहा कि वास्तव में अभी भी उनके पास धोनी का मोबाइनल नंबर नहीं है क्योंकि माही अपनी इच्छानुसार जितना समय चाहें, उतना मोबाइल से दूर रह सकते हैं. धोनी और शास्त्री दोनों ने ही पिछले दिनों टी20 विश्व कप में साथ-साथ काम किया था. तब एमएस ने मेंटोर की भूमिका निभायी थी. 

यह भी पढ़ें:  सौरव गांगुली की अध्यक्षता में बीसीसीआई की बैठक, रणजी ट्रॉफी पर आई बड़ी अपडेट

शास्त्री ने दिग्गज शोएब अख्तर के यू-ट्यूब चैनल से उनके साथ बातचीत में धोनी के व्यक्तित्व पर रोशनी डालते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी एमएस को नाराज होते नहीं देखा. यहां तक कि लीजेंड सचिन कई मौकों पर गुस्सा हुए, लेकिन उन्होंने एमएस को इस रूप में कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि अगर धोनी शून्य पर आउट होते हैं या शतक बनाते हैं या फिर विश्व कप जीतते हैं या फिर वह पहले राउंड में हार जाते हैं, तो इन सभी हालात में उनका रूप समान रहता है. पूर्व ऑलराउंडर ने कहा कि मैंने बहुत से क्रिकेटरों को देखा है, लेकिन धोनी जैसा कोई नहीं देखा. सचिन तेंदुलकर का टेम्प्रामेंट (मिजाज) बहुत ही शानदार है, लेकिन वह भी कभी-कभी गुस्सा हो जाते हैं. 

यह भी पढ़ें:  तेंदुलकर ने किया राहुल द्रविड़ का समर्थन, बोले कि "द वॉल" सब जानते हैं

शास्त्री ने कहा कि अगर वह हाथ में फोन की अनदेखी कर सकते हैं, तो वह ऐसा कर सकते हैं. आज तक मेरे पास उनका मोबाइल फोन नंबर नहीं है. मैंने कभी भी उनसे उनका नंबर नहीं मांगा. उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि वह अपने साथ फोन लेकर नहीं चलते. अगर आप एमएस से संपर्क करना चाहते हैं, तो आप जानते हैं कि उनसे कैसे संपर्क करना है. एमएस इसी तरह के शख्स हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Texas Flood 2025: अमेरिका के टेक्सास में क्यों आया 'जल प्रलय’? पेड़ पर लटकी मिल रही बॉडी
Topics mentioned in this article