"जिसके बारे में सोचा नहीं था..." रोहित एंड कंपनी की नई परेशानी की तरफ भारतीय टीम के नए सहायक कोच ने दिलाया ध्यान

Ryan ten Doeschate: रेयान टेन डेशकाटे जब सहायक कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़ रहे थे तब उन्होंने यह नहीं सोचा था कि स्पिन से निपटना उनको मिलने वाले दायित्वों में से एक होगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ryan ten Doeschate: नीदरलैंड्स के पूर्व ऑलराउंडर रेयान टेन डेशकाटे हाल ही में बतौर सहायक कोच टीम इंडिया के साथ जुड़े हैं.

नीदरलैंड्स के पूर्व ऑलराउंडर रेयान टेन डेशकाटे जब सहायक कोच के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़ रहे थे तब उन्होंने यह नहीं सोचा था कि स्पिन से निपटना उनको मिलने वाले दायित्वों में से एक होगा लेकिन अब वह भारत के आगामी घरेलू सीज़न के दौरान इस भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारत को आने वाले समय में घर पर बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दो और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेन डेशकाटे ने टॉकस्पोर्ट क्रिकेट से कहा,"यह (स्पिन से निपटने की ज़िम्मेदारी मिलना) उन चुनौतियों में से था जिसके बारे में मैंने सोचा नहीं था. श्रीलंका में हम उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए."

स्पिन के खिलाफ बेहतर बनना है लक्ष्य

भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान अपने 27 विकेट स्पिन के ख़िलाफ़ ही गंवाए. सीरीज के बाद ख़ुद रोहित शर्मा ने स्वीकारा कि यह एक ऐसा पहलू है जिस पर चर्चा करने की आवश्यकता है. टेन डेशकाटे ने कहा,"भारतीय टीम का ऐसा माइंडसेट रहा है कि वह विदेश में बेहतर करने के लिए काफ़ी उत्साहित रहती है. टीम का ध्यान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देशों में बेहतर करने पर आकर्षित हुआ है. स्पिन को बेहतर ढंग से खेलना भारतीय टीम का हमेशा से मज़बूत पक्ष रहा था और यहां भारतीय टीम के प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई है. मैं इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा हूं कि मैं खिलाड़ियों की मदद कर सकूं ताकि भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर दुनिया भर में स्पिन को सबसे बेहतर ढंग से खेलने वाले खिलाड़ी बन सकें."

खिलाड़ियों को तकनीकी ज्ञान की आवश्कता नहीं

गौतम गंभीर के कोचिंग स्टाफ़ में टेन डेशकाटे और अभिषेक नायर सहायक कोच के रूप में शामिल हैं. 2021 में संन्यास के बाद से ही टेन डेशकाटे कोचिंग के क्षेत्र में काफ़ी सक्रिय रहे हैं. वह केंट और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ काम करने के अलावा हाल ही में हुए मेजर क्रिकेट लीग (एमएलसी) में एलए नाइट राइडर्स के साथ भी काम कर चुके हैं. इतने कम समय में इतनी अधिक भूमिकाएं निभाने के सवाल पर उन्होंने यही कहा कि उन्हें कोचिंग देने में काफ़ी आनंद आता है.

Advertisement

टेन डेशकाटे अपनी नई भूमिका को लेकर भी पूर्ण रूप से स्पष्ट हैं.  उन्होंने कहा,"मुझे नहीं लगता कि इन खिलाड़ियों को किसी तकनीकी ज्ञान की आवश्कता है. हमारा काम सिर्फ़ उन्हें एक माइंडसेट देना, परिस्थितियों के प्रति सजगता के बारे में बताना, उन्हें नए आइडिया देना और माहौल को ठीक रखना होगा और यह काफ़ी महत्वपूर्ण भी है."

Advertisement

भारतीय टीम को कोचिंग देने पर ये बोले

टेन डेशकाटे ने एक विश्व विजेता टीम को कोचिंग देने के दौरान सामने आने वाली संभावित चुनौतियों पर भी बात की. उन्होंने कहा,"अभी बीच में चैंपियंस ट्रॉफ़ी भी होनी है और हमारे पास तैयारी के लिए सिर्फ़ तीन वनडे शेष हैं. प्रारूपों के हिसाब से ढालना और इसके लिए टीम को तैयार करना काफ़ी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसे वे (भारतीय टीम) हर हाल में जीतना चाहेंगे. जबकि इसके बाद इंग्लैंड का दौरा होगा और फिर टी20 वर्ल्ड कप (2026) सामने होगा. एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना जो अभी अभी वर्ल्ड कप जीत कर आ रही हो, चुनौतीपूर्ण तो होता ही है लेकिन आने वाले 18 महीनों में जो लक्ष्य सामने हैं वो एक कोच के तौर पर रोमांचित करने योग्य ज़रूर हैं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "ट्रॉफी हमारे हाथ में होगी..." मिशेल स्टार्क ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले की बड़ी भविष्यवाणी

Advertisement

यह भी पढ़ें: "2006 में अभ्यास शुरू किया था..." इस 'ब्रह्मास्त्र' को सीखने में रविचंद्रन अश्विन को लगे थे इतने साल, पहली बार खुद किया खुलासा

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose
Topics mentioned in this article