Amir on Sachin : पाकिस्तान के पूर्व और विवादास्पद लेफ्टी पेसर मोहम्मद आमिर (Mohamemd Amir's revelation) ने भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है. कई साल पहले स्पॉट-फिक्सिंग को लेकर प्रतिबंध झेलकर कई साल बाद सक्रिय क्रिकेट में वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर ने कुछ दिन पहले फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. आमिर ने एक इंटरव्यू में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Mohammad Amir on Sachin) को लेकर बहुत ही रुचिकर खुलासा किया है. आमिर ने सचिन का विकेट लेने के बारे में कहा, "मेरे लिए सचिन का विकेट आज भी बहुत ही स्पेशल है. मैंने उन्हें जीवन में एक ही बार बॉलिंग की है.मेरी किस्मत में एक ही दफा था कि मैंने उन्हें दक्षिण अफ्रीका में चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हे बॉलिंग की." लेफ्टी पेसर बोले, "मैंने उन्हें टीवी पर देखा था. जिन्हें देखकर लगता था कि क्या बल्लेबाज हैं यार.ईमानदारी से कहूं, तो ऐसे में उन्हें बॉलिंग करना ही बहुत बड़ी बात थी."
उस समय माहौल पर आमिर ने कहा, "वास्तव में, तीन दिन तक तो मुझे होश ही नहीं था. यकीन ही नहीं हो रहा था कि मैंने सचिन पाजी को आउट कर दिया. मैं भी तब नया-नया और युवा था, लेकिन ये दिग्गज क्रिकेट की तमाम डिग्रियां ले चुके थे. तीन दिन तो मैं इसी खुमारी में था कि क्या मैंने सचिन पाजी को आउट कर दिया है." उन्होंने कहा, "जब मैं बॉलिंग के लिए जा रहा था तो दिल धक-धक कर रहा था. मैंने तीन लंबी-लंबी सांसें लीं क्योंकि सचिन सामने खड़े थे. मैं सचिन पाजी और लारा को बल्लेबाजी में बहुत मानता था. सेंचुरियन की विकेट बहुत ही पटाखा था. मैं ऊपर वाले से सचिन को आउट करने की दुआ कर रहा था."
कभी दूसरे वसीम अकरम कहे गए आमिर बोले, "तब भारत तीन सौ रन का पीछा कर रहा था. मैंने शुरुआत में ही उन्हें पहली गेंद कटर फेंकी और वह विकेट के पीछे लपके गए. मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ. मैं सोच रहा था कि लोग क्या कहेंगे. ईमादारी से कहूं, तो यह एक अलग ही एहसास था. मुझे तीन दिन तक नींद नहीं आई. उसके बाद मुझे उनके खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला.