'मैं बीसीसीआई सिलेक्टर्स को दोष देता हूं', केएल राहुल को लेकर पूर्व पाकिस्तान कप्तान का चौंकाने वाला बयान

टीम इंडिया ने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में पांच विकेट से हराकर सीरीज की विजयी शुरुआत की है. इस मैच से के एल राहुल भी फॉर्म में वापसी कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
केएल राहुल को लेकर पूर्व पाकिस्तान कप्तान का चौंकाने वाला बयान
नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे मैच में पांच विकेट से हराकर सीरीज की विजयी शुरुआत की है. पहले तो टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 188 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद पिछले कुछ दिनों से आलोचनाओं का सामना कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत को एक मुश्किल स्थिति से उबारा और 91 गेंदों में नाबाद 75 रन बनाकर रवींद्र जडेजा (45 *) के साथ 108 रन की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई.

बता दें कि बारतीय टीम एक वक्त टारगेट का पीछा करते हुए 39/4 विकेट गंवा चुकी थी, जब हार्दिक पांड्या के साथ राहुल ने पारी को संभाला.लेकिन बाद में हार्दिक 25 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने एक छोर संभाले रखा और भारत को मैच जीताकर ही दम लिया. मैच के बाद, फैंस व पूर्व क्रिकेटर्स ने राहुल की जमकर तारीफ की. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने बीसीसीआई सिलेक्टर्स पर स्टार बल्लेबाज़ के एल राहुल पर अनावश्यक दबाव डालने का आरोप लगाया है.

बट का कहना ​​है कि राहुल के साथ उचित कॉम्यूनिकेशन होना चाहिए था, अगर वे रन नही्ं बना पा रहे हैं तब भी और अच्छी फॉर्म में हों तब भी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो राहुल के लिए स्थिति और खराब हो गई. उन्होंने आगे कहा "आलोचना तो हमेशा होगी. जब आप अच्छा खेलते हैं, तो लोग आपकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो जाते हैं लेकिन जब आप अच्छा नहीं खेलते हैं, तो आपकी आलोचना होना तय है. आप बाबर आजम को देखिए... वो कुछ भी कर लें लोग उनकी आलोचना करते रहते हैं. कुछ लोग आलोचना करने के अलावा और कुछ नहीं जानते.

Advertisement

“राहुल के मामले में, मुझे लगता है कि बीसीसीआई चयन समिति को भी दोषी ठहराया जाना चाहिए. आप टेस्ट में खराब फॉर्म के चलते राहुल को एक्सपोज़ करते रहे. जबकि आपके पास पहले से ही फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल बेंच पर थे. मैं समझता हूं कि आप उन्हें विश्वास दिलाना चाहते थे, लेकिन और भी तरीके हैं, आप उससे ठीक से बात कर सकते थे. अनावश्यक आलोचना और जोखिम से बचा सकते थे, ”बट ने अपने ऑफिशियल YouTube चैनल पर ये बातें कही.

Advertisement

ये भी पढ़ें
*बाबर आज़म ने विश्व क्रिकेट के उड़ाए होश, बना दिया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड...Virat Kohli भी पिछड़े

Advertisement

*Video: शाकिब अल हसन के साथ हुई हाथापाई, भीड़ के हंगामे के कारण फर्श पर गिरे बांग्लादेशी क्रिकेटर

*विराट कोहली नहीं बल्कि ये दिग्गज हैं विश्व क्रिकेट के 'GOAT', पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने ऐसा कहकर मचाई खलबली

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025 Match Today: पंजाब ने चेन्नई को 18 रनों से हराया! प्रियांश आर्य के शानदार शतक ने रचा इतिहास