"मुझे लगता है कि वह अगला...", गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी, कौन होगा कप्तान

गावस्कर ने जो बात कह दी है, निश्चित रूप से वह आने वाले दिनों में बहुत ही चर्चा का विषय बनना जा रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भविष्य दांव पर है, तो वहीं अब अगले कप्तान की चर्चा जोर-शोर से होने लगी है. ऐसे में महान सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह की नेतृत्व क्षमता से प्रभावित होकर कहा है कि BGT में शानदार प्रदर्शन करने वाला यह तेज गेंदबाज रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करेगा. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों में 32 विकेट लिये. यह ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बुमराह की कप्तान में टीम ने पर्थ में खेले गये इस श्रृंखला के शुरुआती मैच में जीत दर्ज की थी.

गावस्कर ने एक चैनल से बातचीत में कहा, "वह (बुमराह) टीम का अगला कप्तान हो सकता है. वह जिम्मेदारी के साथ टीम का बढ़कर नेतृत्व करता है, उसकी छवि बहुत अच्छी है। उसमें कप्तान के गुण है और वह ऐसा व्यक्ति नहीं है तो आप पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाये"

इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, "कभी-कभी आपके पास ऐसे कप्तान होते हैं जो आप पर बहुत दबाव डालते हैं. बुमराह को देखकर लगता है कि वह दूसरों से अपेक्षा करते हैं कि वे वही करें जो उनका काम है. वह जिस काम के लिए राष्ट्रीय टीम में है वह काम करें लेकिन इसके लिए किसी पर दबाव नहीं डालते है." बुमराह पिछले कुछ वर्षों से भारतीय तेज आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं उनके मार्गदर्शन ने मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को एक तेज गेंदबाज के रूप में विकसित होने में मदद की है.

Advertisement

उन्होंने कहा, "वह मिड-ऑफ, मिड-ऑन पर खड़े रहते है और तेज गेंदबाजों के लिए उनकी मौजूदगी फायदेमंद रहती है. वह गेंदबाजों से अपने विचार साझा करने के लिए तैयार रहते है. मुझे लगता है कि वह बिल्कुल शानदार थे और अपनी भूमिका बहुत अच्छी भूमिका निभाते हैं. अगर वह कप्तान बने तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा."

Advertisement

सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गये अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बीच में चोटिल होने से पहले बुमराह ने 13.06 औसत और 28.37 की शानदार स्ट्राइक रेट से अपने विकेट निकाले थे. इस मैच में कप्तानी कर रहे बुमराह की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य को ज्यादा परेशानी के बिना हासिल कर लिया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bhojpur में बारातियों पर अंधाधुंध Firing, 2 की मौत, BJP नेता Bablu Singh पर आरोप | Bihar Crime News