Kagiso Rabada: "मैं इस पर गंभीरता से..." कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Kagiso Rabada big announcement: तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का कहना है कि अगर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की पेशकश करता है तो वह इस पर गंभीरता से विचार करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kagiso Rabada: कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Kagiso Rabada on South Africa Capitancy: तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का कहना है कि अगर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका उन्हें राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की पेशकश करता है तो वह इस पर गंभीरता से विचार करेंगे क्योंकि वह कई भूमिकाएं निभाने के खिलाफ नहीं है. आधुनिक समय के महान तेज गेंदबाजों की तिकड़ी में जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस के साथ रबाडा तीसरे गेंदबाज हैं. इनमें से कमिंस नियमित ऑस्ट्रेलियाई कप्तान हैं जबकि बुमराह भारत के लिए टेस्ट और टी20अंतरराष्ट्रीय में अस्थायी कप्तान रहे हैं.

रबाडा को अगर मौका मिलता है तो वह भी इस भूमिका में उनके साथ जुड़ना चाहते हैं इसलिये 29 वर्षीय यह खिलाड़ी इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए जरूरी मानसिक बदलाव के बारे में सोच रहा है. रबाडा ने 'पीटीआई' को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा,"मुझसे यह सवाल कई बार पूछा गया है. और इसने मुझे इस पर विचार करने के लिए मजबूर किया है. मुझे लगता है कि इसके लिए मेरी ओर से कुछ परिपक्वता की आवश्यकता होगी. लेकिन अगर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका या किसी कोच द्वारा मुझसे यह सवाल पूछा जाता है तो मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा."

उन्होंने कहा,"और मैं पहले से ही सोच रहा था कि इसमें किस तरह का बदलाव होगा क्योंकि अब आप केवल अपने आप पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते क्योंकि तब आपको हर किसी पर ध्यान केंद्रित करना होगा. और सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर भी." रबाडा ने कहा,"मुझे लगता है कि इसके लिए निश्चित रूप से परिपक्वता की आवश्यकता होगी और इसके लिए बहुत सारी योजना बनानी होगी. इसलिए, अगर मुझसे यह सवाल पूछा जाता है तो मैं इस पर गंभीरता से विचार करूंगा." रबाडा 70 टेस्ट में 327 विकेट ले चुके हैं. उनके नाम 168 वनडे और 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद का वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली टीम, विश्व क्रिकेट भी चौंका

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच में पहले दिल्ली को बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी के खेलने पर संदेह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Couple's Porn Racket Busted: नोएडा में कैसे हुआ 'Porn Industry' चलाने वाले कपल का पर्दाफाश?
Topics mentioned in this article