AUS vs IND: "जसप्रीत बुमराह का सामना करने के लिए...", दुनिया के नंबर वन गेंदबाज से कैसे निपटा जाए, माइकल वॉन ने बता दिया

Michael Vaughan on Jasprit Bumrah, बल्लेबाजों के पास बुमराह का सामना करने के लिए कोई जवाब नहीं है. ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए एक सलाह लेकर आए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jasprit Bumrah Michael Vaughan

Michael Vaughan on Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह इस समय दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं. बुमराह की गेंदबाजी ने विश्व क्रिकेट के बल्लेबाजों में हड़कंप मचा दिया है. बुमराह की गेंद का सामना करना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए एक चुनौती हो गई है. इस समय भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND, Test Series) में हैं और ऑस्ट्रेलियाई पिच पर बुमराह विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. कंगारू बल्लेबाजों के पास बुमराह का सामना करने के लिए कोई जवाब नहीं है. ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए एक सलाह लेकर आए हैं. 

द टेलीग्राफ में लिखे अपने कॉलम में वॉन ने बुमराह (Michael Vaughan on Jasprit Bumrah) को लेकर एक नई रणनीति के बारे में लिखा है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने दुनिया भर के टीमों के सामने एक सुझाव रखा है. माइकल वॉन का मानना है कि बुमराह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काम असरदार हैं और ऐसे में हमें अब बुमराह के सामने ज्यादा से ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को रखना होगा जिससे उनकी एकाग्रता में खलल पड़े जिसका फायदा दूसरे बल्लेबाज उठा सकें.

इंग्लैंड के दौरे से पहले पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन को लगता है कि मेहमान टीम दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ जसप्रीत बुमराह की चुनौती से निपटने के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकती है.  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को लगता है कि बुमराह के प्रभाव को कम करने के लिए बेन स्टोक्स को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है, जो कि एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

इंग्लिश पूर्व कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "देखिए मुझे लगता है कि यह बदलाव काफी अहम हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम है और मैंने एक टेस्ट मैच देखी है. मुझे लगता है कि इंग्लैंड के टॉप तीन बल्लेबाजी क्रम में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की दरकार है. जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाज को पैड पर मारते हैं. नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ बुमराह ने तहलका मचा दिया. ये बल्लेबाज उनके खिलाफ पिच पर खड़े भी नहीं हो पाए.  मुझे लगता है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज बुमराह का सामना करने के लिए बेहतर हैं."

Advertisement

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा जो डे-नाइट होगा. 

Advertisement

पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में भी स्टोक्स को तीसरे नंबर पर रखना फायदा देने वाला हो सकता है, क्योंकि बाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया चाहेगा कि नाथन को पहले ही गेंदबाजी के लिए आमंत्रित करे . , जिसका मतलब यह होगा कि तेज गेंदबाज उस अवधि में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे, जब गेंद स्विंग होती है. जिसका फायदा मिल सकता है. "

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़राइल के हमले जारी, रविवार को ग़ाज़ा पट्टी में करीब 30 लोगों की मौत