IND vs PAK: भारत के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में इंट्री के लिए ऐसा बन रहा समीकरण

Pakistan Champions Trophy 2025 Semifinal Scenario: भारत के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का ऐसा बन रहा है समीकरण

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pakistan ICC Champions Trophy Semifinal Qualification Scenario

Pakistan Champions Trophy Semifinal Scenario After Lose vs IND: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए (Champions Trophy 2025 Points Table) के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बड़ा झटका दे दिया. विराट कोहली ने 111 गेंदों पर शानदार शतक जड़कर भारत को आसान जीत दिलाई और इसके साथ ही पहले मैच में न्यूजीलैंड से हारने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार थी. हालांकि, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल (Pakistan Team Semifinal Qualifying Scenario) में पहुंचने का रास्ता अब भी पूरी तरह बंद नहीं हुआ है. उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतिम मैच जीतना होगा और साथ ही अन्य परिणामों पर निर्भर रहना होगा.

पाकिस्तान का सेमीफाइनल में इंट्री के लिए ऐसा बन रहा समीकरण 

अगर न्यूजीलैंड अपने बचे हुए दोनों मैचों में हार जाता है, तो पाकिस्तान को अपने अंतिम मैच में जीतने पर न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ 3 मैचों में 2 अंक मिल सकते हैं, जिससे वे नेट रन-रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं.

भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर समेट दिया, जिसमें सऊद शकील ने 62 रन और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए. कुलदीप यादव (3/40) और हार्दिक पांड्या (2/31) ने बेहतरीन गेंदबाजी की. भारत ने विराट कोहली (100), शुभमन गिल (46) और श्रेयस अय्यर (56) की बेहतरीन पारियों की मदद से 42.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. 

Advertisement

इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है, जबकि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता मुश्किल होता जा रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
AI Shocks Scientists: Superbug Mystery Solved in 48 Hours! वैज्ञानिकों को लग गए थे 10 साल | Science