टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 गेंदबाजों में कितने स्पिनर हैं, कितने तेज गेंदबाज? देखें पूरी लिस्ट

Australia Team for England Tour, टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Most Test wickets

Most Test wickets: जेम्स एंडरसन (James Anderson) के संन्यास के बाद टेस्ट क्रिकेट का एक युग समाप्त हो गया है. जेम्स एंडरसन ने अपने 21 साल के टेस्ट करियर के दौरान 188 मैच खेले और 704 विकेट हासिल किए. वे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-2 गेंदबाजों में मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न हैं. मुरलीधरन श्रीलंका के ऑफ स्पिनर थे, जिन्होंने 133 मैचों में 800 विकेट लिए, और शेन वार्न ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर हैं, जिन्होंने 145 मैचों में 708 विकेट लिए.

इस तरह से सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-2 स्थानों पर स्पिनरों का कब्जा है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने टॉप पर स्पिनरों दबदबे के बीच तेज गेंदबाज की मौजदूगी दर्ज कराई है. तीसरे स्थान पर मौजूद एंडरसन के बाद भारत के अनिल कुंबले का स्थान आता है. लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए हैं और वे चौथे नंबर पर विराजमान हैं.

इसके बाद पांचवें और छठे स्थान पर दो तेज गेंदबाजों का नाम आता है। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड 167 मैचों में 604 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं. अगर केवल टॉप-5 की बात की जाए तो स्पिनरों का बोलबाला है, जिनकी संख्या यहां तीन हैं.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैकग्राथ 124 टेस्ट मैचों में 563 विकेट लेकर छठे नंबर पर हैं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का नंबर आता है जिन्होंने 129 मैचों में 530 विकेट लिए हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श 132 टेस्ट मैचों में 519 विकेट लेकर 8वें स्थान पर है.

Advertisement

9वें नंबर पर भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन हैं, जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों में 516 विकेट लिए हैं. अश्विन और लियोन सक्रिय खिलाड़ी हैं और इनके विकेटों की संख्या में अभी बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Advertisement

10वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन हैं जिन्होंने 93 टेस्ट मैचों में 439 विकेट लिए हैं. छठे से 10वें नंबर की लिस्ट में तेज गेंदबाज स्पिनरों पर भारी पड़ते हैं. यहां तीन पेसर और दो स्पिनर हैं. ऐसे में अगर पूरी टॉप-10 लिस्ट पर नजर डाली जाए तो इसमें स्पिनरों और तेज गेंदबाजों की संख्या बराबर 5-5 है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf law के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन ने कैसे Murshidabad को दंगाबाद में बदल दिया? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article