IPL 2025 Playoff Scenarios: MI, DC और LSG की टीम कैसे पहुंचेगी IPL प्लेऑफ में, नंबर गेम समझिए !

Race to IPL 2025 playoffs: three teams battle for one spot: आईपीएल प्लेऑफ में अब एक और स्थान के लिए तीन टीमें अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं.  इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम लाइन में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
IPL 2025 Playoff Scenarios

IPL 2025 playoffs qualification scenario, LSG, MI and DC:  आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की रेस जीतने के लिए दिल्ली कैपिटल्स , मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब अपने बाकी दोनों मैच में जीत दर्ज करनी होगी. अगर दिल्ली जीतने में सफल नहीं हुई तो उसका टूर्नामेंट से जाना लगभग तय है.  आईपीएल 2025 में टॉप-4 टीम प्लेऑफ के लिए आगे बढ़ेंगी.  इस सीजन में 12 मैच में 18 अंक के साथ गुजरात टाइटंस ने पहले ही प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. जीटी के साथ आरसीबी और पंजाब किंग्स ने 12 मैच में 17-17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बना ली है. अब एक और स्थान के लिए तीन टीमें अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं.  इसके लिए दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम लाइन में हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि उनकी टीम बाकी मैचों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ की रेस क्वालिफाई कर लेगी.

मुंबई इंडियंस-
मुंबई इंडियंस की टीम इस समय नंबर 4 पर है. अबतक मुंबई इंडियंस ने 12 मैच खेले हैं जिसमें टीम को 5 में हार और 7 में जीत मिली है. टीम के पास इस समय 1.156 का नेट रन रेट है. मुंबई को अभी दो मैच और खेलने हैं. मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (मुंबई में) और पंजाब किंग्स (जयपुर) के साथ होना है. अब समीकरण यहां काफी दिलचस्प हो गया है. क्योंकि दिल्ली को गुजरात ने हरा दिया है.ऐसे में दिल्ली की टीम अपना अगला मैच यानी मुंबई के खिलाफ हर हाल में जीतना चाहेगी. ऐसे में मुंबई के लिए यह मैच काफी अहम हो गया है. अब यदि मुंबई अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हरा देती है तो फिर टीम का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का हो जाएगा. दिल्ली से जीत के बाद मुंबई 16 अंक पर पहुंच जाएगी और दिल्ली 15 अंक ही हासिल कर पाएगी. ऐसे में नंबर 4 के लिए मुंबई प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी. 

लखनऊ से बचकर रहना होगा
यहां अब मुंबई इंडियंस को अपने बचे दोनों मैचों को जीतने की कोशिश करनी होगी. यदि LSG अपने बचे तीनों मैच जीतने में सफल रहता है और मुंबई अपने बचे दो मैच में से एक मैच हार जाती है तो फिर मुंबई इंडियंस पर खतरा मंडरा सकता है. यदि लखनऊ अपने तीन मैच जीतती है तो उसके पास 16 अंक हो जाएंगे. वहीं, मुंबई अपने बचे दो में से एक मैच जीतती है तो उसके पास 14 अंक होंगे. जिससे मुंबई का सफर प्लेऑफ के लिए खत्म हो सकता है. वहीं, यदि मुंबई अपने दोनों मैच जीतती भी है तो उसके पास 16 अंक होंगे. इस समीकऱण से फिर मुंबई और लखनऊ के 16-16 अंक हो जाएंगे. जिसके बाद फिर नेट रन रेट के आधार पर फैसला होगा. इसके अलावा यदि मुंबई अपने दोनों मैच हारती है तो प्लेऑफ से बाहर गहो जाएगी

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स

अब दिल्ली कैपिटल्स भी प्लेऑफ की रेस में हैं. दिल्ली के पास 13 अंक है और नेट रन रेट 0.260 का रहा है. दिल्ली को दो मैच खेलने हैं. मुंबई और पंजाब के खिलाफ. दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच करो या मरो वाला है. इस मैच को दिल्ली हर हाल में जीतना चाहेगी. अब यदि दिल्ली अपने बाकी दोनों मैच जीतने में सफल रहती है तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. लेकिन यदि मुंबई से दिल्ली हार जाती है तो फिर फेंचाइजी को यह उम्मीद करनी होगी कि मुंबई अपना अगला मैच यानी पंजाब से जीत नहीं पाए, जिससे MI भी PBKS से हारकर 14 अंकों पर रह जाए. इसके बाद दिल्ली चाहेगी कि लखनऊ अपने तीनों मैच नहीं जीत पाए, वहीं, दिल्ली अपना आखिरी मैच पंजाब से जीत जाए. तब दिल्ली के पास 15 अंक होंगे और वो मुंबई और लखनऊ को पछाड़कर प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. 

Advertisement

लखनऊ भी रेस में 

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम इस समय 10 अंक हैं. टीम को अभी तीन मैच और खेलने हैं. सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस  और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच खेलने हैं. लखनऊ को प्लेऑफ में पहुंचना है तो अपने तीनों मैच जीतने होंगे. क्योंकि LSG का नेट रन रेट अच्छा नहीं है. ऐसे में नेट रन के आधार पर लखनऊ के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की कोई उम्मीद नहीं है. लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने तीनों मैच जीतने होंगे और साथ ही यह उम्मीद करनी होगा कि मुंबई और दिल्ली 16 अंक से आगे नहीं निकल पाए. लखनऊ के लिए एक ही उम्मीद है तीनों मैचों में जीत और मुंबई और दिल्ली के किस्मत पर निर्भर रहना. लखनऊ चाहेगी कि मुंबई और दिल्ली अपने सभी मैच हार जाए. 

Advertisement

IPL प्लेऑफ 29 मई से खेला जाएगा

IPL प्लेऑफ का आगाज 29 मई को होगा. 29 मई को पहला क्वालीफायर खेला जाएगा. वहीं, 30 मई को एलिमिनेटर मैच होंगे. इसके बाद 1 जून को क्वालीफायर दो के मैच होंगे. फिर फाइनल 3 जून को खेला जाएगा. (PL 2025 Playoffs | Road to the Finals | IPLT20)

Advertisement

Qualifier 1 किन दो टीमों के बीच होगा मुकाबला
Qualifier 1 उन दो टीमों के बीच होता है जो पहले और दूसरे नंबर पर होती है. वर्तमान स्थिति के अनुसार गुजरात पहले नंबर पर है और दूसरे नंबर पर आरसीबी की टीम है. पंजाब की टीम तीसरे नंबर पर है. गुजरात 18 अंक तो वहीं, आरसीबी और पंजाब 17-17 अंक के साथ है. अब यदि गुजरात अपने बाकी बचे दो मैच जीतने में सफल रहती है तो नंबर 1 पर रहकर प्लेऑफ में जाएगी. वहीं, यदि आरसीबी अपने दोनों मैच जीत जाती है तो 21अंक ही होंगे. ऐसे में टॉप 2 में गुजरात और आरसीबी होगी. इसका मतलब ये होगा कि Qualifier 1 में गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबला होगा. 

एलिमिनेटर  मैच में कौन सी टीम पहुंच सकती है

एलिमिनेटर में वह टीम होती है जो नंबर 3 और नंबर 4 पर होगी. ऐसे में पंजाब और चौथे नंबर पर रहने वाली टीम के बीच मुकाबला हो होगा. एलिमिनेटर  मैच को जीतने वाली टीम का मुकाबला Qualifier 2 में पहुंचेगी. क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम से होगा. 

Qualifier 2
क्वालीफायर 1 हारने वाली टीम vs एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम

फाइनल
Qualifier 1 जीतने वाली टीम और Qualifier 2 जीतने वाली टीम के बीच होगा. 

Featured Video Of The Day
YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: पाकिस्तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा को लेकर बड़ी खबर | Latest News