Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया ने किया क्वालीफाई, अब रेस में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान, सेमीफाइनल का ऐसा है पूरा समीकरण

South Africa and Afghanistan Semi Final scenario: फैंस की नजरें दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के मुकाबले पर हैं, क्योंकि इस मैच का परिणाम तय करेगा कि अफगानिस्तान या दक्षिण अफ्रीका- ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
South Africa, Afghanistan Semi Final qualification scenario: दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान के लिए ऐसा है सेमीफाइनल का समीकरण

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुआ ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया. इस मैच के रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के चार अंक हो गए हैं और वो चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं अफगानिस्तान को इससे बड़ा धक्का लगा है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम हो गई हैं. हालांकि, अफगानिस्तान अभी नॉक-आउट स्टेज की रेस से बाहर नहीं हैं. शानिवार को कराची के लाहौर स्टेडियम में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला काफी अहम हो गया है, क्योंकि इस मैच के परिणाम पर निर्भर करेगा कि ग्रुप बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम कौन सी होगी.

दक्षिण अफ्रीका का सेमीफाइनल का समीकरण

दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी अधिक हैं. दक्षिण अफ्रीका अगर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी और ग्रुप बी में टॉप पर रहेगी.

इसके अलावा अगर मैच बारिश के कारण रद्द होता है तो ऐसी सूरत में दक्षिण अफ्रीका के चार अंक होंगे और इस स्थिति में भी वह अंक तालिका में टॉप पर रहेगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मुकाबसे उसका नेट रन रेट काफी अच्छा है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका को अगर इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है तो उसे बस ये कोशिश करनी होगी कि यह हार बड़ी ना हो. अगर ऐसा होता है तो भी दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.

Advertisement

क्या है अफगानिस्तान के सेमीफाइनल का समीकरण

बात अगर अफगानिस्तान की करें तो उसके लिए स्थिति काफी कठिन है. अफगानिस्तान अब सेमीफाइनल में पहुंचेगी या नहीं, यह उसके हाथ में नहीं है और सब कुछ इंग्लैंड तय करेगी.

Advertisement

अगर इंग्लैंड ने कल दक्षिण अफ्रीका को रौंदते हुए एकतरफा मैच में हरा दिया तो अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद होगी.

Advertisement

अफगानिस्तान का नेट रन रेट -0.990 का है और उसके तीन अंक हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका का नेट रन रेट +2.140 का है और उसके भी तीन अंक है. इंग्लैंड अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे दक्षिण अफ्रीका को 207  रनों से हराना होगा या फिर इंग्लैंड को 11.1 ओवर में जीत दर्ज करनी होगी (दोनों ही सूरत में मानते हुए कि पहली पारी का स्कोर 300 का हो). लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: क्या बाबर, शाहीन, हारिस के चलते हारी पाकिस्तान का हुआ बेड़ा गर्क? कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा कैसे बने ओपनर? शिखर धवन ने धोनी के 'मास्टर स्ट्रोक' पर किया बड़ा खुलासा, जिससे बदली टीम इंडिया की किस्मत

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Avalanche: Chamoli के माणा गांव में बर्फ़ीला तूफ़ान, IMD का Red Alert | NDTV Xplainer
Topics mentioned in this article