IPL 2022 Closing Ceremony में माहौल बना ऐतिहासिक, रणबीर सिंह और एआर रहमान का रहा जलवा, देखिए VIDEO

पूरे मैदान पर एक भी सीट खाली दिखाई नहीं दे रही थी. रणबीर सिंह ने माहौल को एकदम रोमांच से भर दिया. सभी टीमों के थीम पर अलग-अलग गानों पर डांस करते हुए रणबीर सिंह ने दर्शकों में एनर्जी भर दी. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
IPL 2022 Closing Ceremony में शानदार माहौल
नई दिल्ली:

आईपीएल 2022 की क्लोजिंग सेरेमनी (IPL 2022 Closing Ceremony) करीब 45 मिनट तक चली जिसमें बॉलीवुड सितारे रणबीर सिंह ने अपना जौहर दिखाया. बता दें कि इस म्यूज़िक डायरेक्टर ए.आर रहमान (AR Rahman) भी क्लोजिंग सेरेमनी में अपनी प्रस्तुती दी . इन सबके अलावा क्लोजिंग प्रोग्राम के दौरान क्रिकेट के पूर्व दिग्गज भी सेरेमनी में शिरकत कर रहे हैं. एक लाख से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में माहौल देखने लायक था.

एआर रहमान ने अपनी आवाज ने माहौल को ऐतिहासिक बना दिया. उनके परफॉर्मेंस के दौरान मैदान पर दर्शकों  का जोश देखने लायक था. 

मैच के दौरान दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी बीसीसीआई के द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराई. देखिए वीडियो

पूरे मैदान पर एक भी सीट खाली दिखाई नहीं दे रही थी. रणबीर सिंह ने माहौल को एक दम रोमांच से भर दिया. सभी टीमों के थीम पर अलग अलग गानों पर परफोर्म करते हुए रणबीर सिंह ने दर्शकों में एनर्जी भर दी. 

Advertisement

रणबीर सिंह ने अपने प्रदर्शन ने लोगों को अपनी  सीटों पर नाचने पर मजबूर कर दिया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूसी हवाई हमले में पांच लोग घायल- यूक्रेन | Zelenskyy | Putin | Trump|Kash Patel