जयपुर में रविवार को खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के रोमांचक मुकाबले में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को डकवर्थ लुईस नियम से 11 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वास्तव में मुकाबला एक तरह अनुभवी दिनेश कार्तिक (116 रन, 103 गेंद, 8 चौके, 7 छक्के) और हिमाचल प्रदेश के ओपनर शुभम अरोड़ा (Shubham Arora) के बीच की टक्कर बन गया, जिसमें हिमाचली ओपनर भारी पड़े और उन्होंने अपने प्रदेश को प्रतिष्ठित खिताब से नवाज दिया. दिनेश कार्तिक और शुभम अरोड़ा दोनों ने शतक बनाए, लेकिन इस खिताबी जंग में शुभम का शतक कार्तिक से खिताब ले उड़ा चलिए जान लीजिए सिलसिलेवार ढंग से कि क्या-क्या और कैसे हुआ.
हिमाचल प्रदेश ने मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबजी चुनी
कार्तिक ने तमिलनाडु को बड़ा स्कोर दिया
तमिलनाडु ने एक समय अपने चार विकेट 40 रन पर गंवा दिए थे और उसकी टीम बहुत ही दबाव में थी. ऐसे में दिनेश कार्तिक (116) और इंद्रजीत (80) ने मिलकर अपनी टीम को उबार दिया. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की. इसेस तमिलनाडु ने 49.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 314 रन बनाए.
शुभम और अंकित ने दी ताकत
तमिलनाडु से जीत के लिए मिले 315 रनों का पीछा करते हुए हालत पतली हिमाचल प्रदेश की भी रही. और उसने भी नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए थे. हालांकि, हालात तमिलनाडु के शीर्षक्रम जैसे बिल्कुल भी नहीं थे, लेकिन जो काम तमिलनाडु के लिए दिनेश कार्तिक ने किया था, वह हिमाचल के लिए ओपनर शुभम अरोड़ा (नाबाद 136 रन, 131 गेंद, 13 चौके, 1 छक्का) ने किया. और तमिलनाडु के इंद्रजीत वाली भूमिका हिमाचल के लिए अमित कुमार (74) ने निभायी. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 148 रन जोड़कर हिमाचल को खिताब की ओर धकेल दिया.
खराब रोशनी....और हिमाचल चैंपियन
हालांकि, मैच में कुछ भी हो सकता था, लेकिन हिमाचल का पलड़ा बहुत ही भारी था. उसे जब जीत के लिए 15 गेंदों पर 16 रन बनाने थे और उसके हाथ में छह विकेट थे, तब हिमाचल के कप्तान ऋषि धवन (नाबाद 42 रन, 23 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) ने खराब रोशनी की अपील की. रोशनी यहां से खराब होती गयी. हालात नहीं नहीं ही सुधरे. इंतजार बहुत हुआ. और आखिरी में अंपायरों ने मैच रेफरी से चर्चा करके हिमाचल को डकवर्थ लुईस से 11 रन से विजेता घोषित कर दिया.