हिमाचल प्रदेश के तेज गेंदबाज Sidharth Sharma का 28 साल की उम्र में निधन, CM सुक्खू ने जताया शोक

हिमाचल प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा (Sidharth Sharma) ने ईडन गार्डन पर 20 से 23 दिसंबर के बीच बंगाल के खिलाफ मैच में पारी के पांच विकेट और कुल सात विकेट लिए थे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Sidharth Sharma

Himachal Pradesh Cricketer Death: हिमाचल प्रदेश के युवा तेज गेंदबाज सिद्धार्थ शर्मा (Sidharth Sharma) का संक्षिप्त बीमारी के बाद वडोदरा के एक अस्पताल में निधन हो गया. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (HPCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की. 28 साल के शर्मा 2021-22 में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली हिमाचल टीम के सदस्य थे. उन्होंने छह फर्स्ट क्लास, छह लिस्ट A और एक टी20 मैच खेलकर 33 विकेट लिए.

HPCA के सचिव अवनीश परमार ने कहा, “हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ में सभी शोकमग्न हैं. सिद्धार्थ बृहस्पतिवार को हमें छोड़कर चला गया. वह पिछले कुछ दिन से वेंटिलेटर पर था. बड़ौदा के खिलाफ वडोदरा में पिछले मैच में वह टीम में था.”

उन्होंने कहा, “मैच से पहले उसे उल्टियां आने लगी और पेशाब करने में तकलीफ हुई. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत बिगड़ गई.”

सिद्धार्थ के परिवार में माता पिता और भाई है जो विदेश में रहता है. भाई के कनाडा से आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

सिद्धार्थ ने ईडन गार्डन पर 20 से 23 दिसंबर के बीच बंगाल के खिलाफ मैच में पारी के पांच विकेट और कुल सात विकेट लिए थे.

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उनके निधन पर शोक जताया है.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, “हिमाचल प्रदेश की विजय हजारे ट्रॉफी विजेता टीम के सदस्य सिद्धार्थ शर्मा के निधन के समाचार से दुखी हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को इस दुख से उबरने का सामर्थ्य.”

Hockey World Cup: भारत ने अपने पहले मैच में स्पेन को 2-0 से हराकर की विजयी शुरुआत

Hockey World Cup 2023: शेडयूल, तारीख और समय, ओडिशा में हो रहे हॉकी वर्ल्ड कप की पूरी जानकारी

PAK vs NZ: फखर जमान शतक जड़ने के बाद दर्द से कराहते आए नजर, अगले ही ओवर में हुए रन आउट- Video

Hockey World Cup: ओडिशा CM ने टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के लिए लाखों के पुरस्कार की घोषणा की

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में चमकेगी भारत ? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: राजधानी के कई इलाकों में हुई बरसात, तापमान में आई गिरावट | Weather | NDTV India
Topics mentioned in this article